नई दिल्ली/गाजियाबाद : मोदीनगर क्षेत्र में सीवर की लाइन डालने का काम चल रहा है. जिसकी वजह से शहर में जगह-जगह पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और कॉलोनियों में सीवर के आसपास गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनकी कॉलोनियों में सीवर खुले हुए हैं और सीवर के आस-पास इकट्ठा गंदे पानी में डेंगू, मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं और खुले हुए सीवर की वजह से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
डेंगू और मलेरिया का डर
ई लाइन कॉलोनी निवासी रितु ने बताया कि उनके यहां खुले हुए सीवर के आसपास फैले हुए पानी की वजह से चार से पांच दिन से काफी दिक्कतें हो रही हैं. कॉलोनी में बुजुर्ग और बच्चे भी रहते हैं. खुले हुए सीवर के आसपास फैले हुए पानी में कल एक बच्चा भी गिर गया था. स्थानीय निवासी महिला रितु का कहना है कि गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया के मच्छर भी पनप रहे हैं.
5 दिन से नहीं आ रहा पानी
स्थानीय निवासी इकबाल ने बताया कि कल उनकी बेटी सीवर के पास भरे हुए पानी में गिर गई थी. जिस पर अचानक से मौके पर पहुंचकर उन्होंने अपनी बच्ची को संभाल लिया वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. इसके साथ ही इकबाल ने बताया कि 4 से 5 दिन से उनकी टंकिंयो में पानी नहीं आ रहा है.