नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में होली के त्यौहार पर कोरोना वायरस का साया छा गया है. हर वर्ष गाजियाबाद में होली के त्यौहार पर काफी रौनक देखने को मिलती थी, लोग एक दूसरे को रंग लगाते नजर आते थे. पर इस वर्ष कोरोना वायरस के डर से लोग होली से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. हालांकि थोड़े बहुत लोग होली खेलते जरूर नजर आए.
बच्चों को लेकर सतर्क अभिभावक
मुरादनगर में सड़कों पर कुछ लोग होली के खेलते नजर आए लेकिन बीते वर्षों की तरह इस वर्ष होली पर कोई उत्साह देखने को नही मिल रहा है. लोग अपने बच्चों को बाहर निकलने से मना कर रहे है क्योंकि बच्चों में रोग प्रतिरोधक शक्ति काफी कम होती है.
चिकित्सकों की राय मान रहे लोग
चिकित्सकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा है. होली में गले मिलने की परंपरा है जिससे कि वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित हो सकता है. इसी कारण प्रधानमंत्री,गृहमंत्री तक ने होली मिलन समारोह निरस्त कर दिए हैं.