ETV Bharat / city

गाजियाबाद: डॉ. अय्यूब की रिहाई को लेकर पीस पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

गाजियाबाद में पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब की रिहाई की मांग की. जिसमें कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉ. अय्यूब पर लगे झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उनको रिहा किया जाए.

Peace Party demanding the release of National President Dr Ayyub in Ghaziabad
पीस पार्टी
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अय्यूब को गोरखपुर पुलिस ने उनके अस्पताल से गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भड़काऊ बयान फैलाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जिसमें डॉक्टर अय्यूब ने बकरीद से पहले लखनऊ में उर्दू के पर्चे बंटवाये थे.

पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई की मांग की
गुरुवार को पीस पार्टी के जिला संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया. इसी को लेकर पार्टी के जिला संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.



पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष नाजिम खान ने बताया कि पीस पार्टी की मांग है कि अध्यक्ष डॉ. अय्यूब पर लगे झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उनको रिहा किया जाए. अन्यथा आने वाले समय में इसे बड़े आंदोलन के लिए पीस पार्टी कार्यकर्ता बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी.


साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. अय्यूब की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर उन पर षड्यंत्र के तहत राजनीतिक द्वेष में मुकदमे दर्ज किए गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया. जबकि पीस पार्टी हमेशा मानवता, न्याय एवं शांति की हितैषी रही है. कोरोना काल में भी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगातार आम जनता की सेवा की है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक डॉ. अय्यूब को गोरखपुर पुलिस ने उनके अस्पताल से गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में भड़काऊ बयान फैलाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. जिसमें डॉक्टर अय्यूब ने बकरीद से पहले लखनऊ में उर्दू के पर्चे बंटवाये थे.

पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई की मांग की
गुरुवार को पीस पार्टी के जिला संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब की रिहाई की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया. इसी को लेकर पार्टी के जिला संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.



पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष नाजिम खान ने बताया कि पीस पार्टी की मांग है कि अध्यक्ष डॉ. अय्यूब पर लगे झूठे राजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उनको रिहा किया जाए. अन्यथा आने वाले समय में इसे बड़े आंदोलन के लिए पीस पार्टी कार्यकर्ता बाध्य होंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी.


साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ. अय्यूब की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर उन पर षड्यंत्र के तहत राजनीतिक द्वेष में मुकदमे दर्ज किए गए और उन्हें गिरफ्तार किया गया. जबकि पीस पार्टी हमेशा मानवता, न्याय एवं शांति की हितैषी रही है. कोरोना काल में भी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगातार आम जनता की सेवा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.