ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आधी रात को अस्पताल से दूसरी जगह शिफ्ट किए गए 'जमाती मरीज'

निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आए मरीजों को गाजियाबाद जिला अस्पताल प्रशासन ने आरकेजीआईटी में शिफ्ट कर दिया है. बता दें कि इन लोगों पर नर्सों के साथ गंदी हरकत और स्टाफ को तंग करने का आरोप लगा है.

Patients shifted from hospital to other place in ghaziabad
दूसरी जगह शिफ्ट किए मरीज
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 3:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद के अस्पताल में नर्सों के साथ गंदी हरकत करने वाले मरीजों को अस्पताल से शिफ्ट कर दिया गया है. इन मरीजों पर बीती रात मुकदमा दर्ज किया गया था. नर्सों ने कहा था कि ऐसे मरीजों के रहते हुए अस्पताल में इलाज संभव नहीं हो पाएगा. इसी के चलते प्रशासन ने नर्सों की परेशानी को समझते हुए ठोस कदम उठाया है.

दूसरी जगह शिफ्ट किए मरीज

वार्ड में गंदी हरकत

नर्सों ने जो शिकायत की थी उसमें कहा गया कि वार्ड के अंदर ये मरीज गंदी हरकतें कर रहे हैं. वहीं बता दें कि यह सभी लोग निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आए हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. एडमिट होने के बाद से ही इन मरीजों की गंदी हरकतें शुरू हो गई थी. गंदे गाने गाते हुए यह मरीज कपड़े भी उतार देते थे. इसके अलावा स्टाफ से बीड़ी सिगरेट भी मांग रहे थे जिससे स्टाफ काफी परेशान हो गया था. मामले में जब उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और रात को एडीएम सिटी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे तो उन लोगों पर लग रहे आरोप सही पाए गए. इसके बाद धारा 354 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

आरकेजीआईटी में किया गया शिफ्ट

सभी छह मरीजों को आरकेजीआईटी संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यहां इन पर अलग से निगरानी रखी जाएगी. यह सभी मरीज सीसीटीवी की निगरानी में भी रहेंगे और जानकारी के मुताबिक मेल स्टाफ देखरेख के लिए रहेगा. रात करीब 1:30 इन मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से शिफ्ट किया गया. बता दें कि अस्पताल में इन मरीजों की वजह से बाकी मरीजों को भी परेशानी हो रही थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद के अस्पताल में नर्सों के साथ गंदी हरकत करने वाले मरीजों को अस्पताल से शिफ्ट कर दिया गया है. इन मरीजों पर बीती रात मुकदमा दर्ज किया गया था. नर्सों ने कहा था कि ऐसे मरीजों के रहते हुए अस्पताल में इलाज संभव नहीं हो पाएगा. इसी के चलते प्रशासन ने नर्सों की परेशानी को समझते हुए ठोस कदम उठाया है.

दूसरी जगह शिफ्ट किए मरीज

वार्ड में गंदी हरकत

नर्सों ने जो शिकायत की थी उसमें कहा गया कि वार्ड के अंदर ये मरीज गंदी हरकतें कर रहे हैं. वहीं बता दें कि यह सभी लोग निजामुद्दीन मरकज से लौटकर आए हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. एडमिट होने के बाद से ही इन मरीजों की गंदी हरकतें शुरू हो गई थी. गंदे गाने गाते हुए यह मरीज कपड़े भी उतार देते थे. इसके अलावा स्टाफ से बीड़ी सिगरेट भी मांग रहे थे जिससे स्टाफ काफी परेशान हो गया था. मामले में जब उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और रात को एडीएम सिटी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे तो उन लोगों पर लग रहे आरोप सही पाए गए. इसके बाद धारा 354 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

आरकेजीआईटी में किया गया शिफ्ट

सभी छह मरीजों को आरकेजीआईटी संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. यहां इन पर अलग से निगरानी रखी जाएगी. यह सभी मरीज सीसीटीवी की निगरानी में भी रहेंगे और जानकारी के मुताबिक मेल स्टाफ देखरेख के लिए रहेगा. रात करीब 1:30 इन मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से शिफ्ट किया गया. बता दें कि अस्पताल में इन मरीजों की वजह से बाकी मरीजों को भी परेशानी हो रही थी.

Last Updated : Apr 3, 2020, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.