नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके से 13 साल का बच्चा 3 दिन से लापता है. पर पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई है. इसी बात के गुस्से में स्थानीय लोगों ने हिंडन एयर फोर्स पुलिस चौकी का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.
लोगों का आरोप है कि 3 दिन में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करने में भी परिवार को थाने और पुलिस चौकी के चक्कर कटवाए हैं. 13 साल का मासूम नवनीत, कॉलोनी में खेल रहा था और अचानक गायब हो गया. किसी को नहीं पता कि नवनीत कहां गायब हो गया है. 3 दिन से लापता नवनीत की कोई खैर खबर नहीं होने की वजह से परिवार काफी परेशान हैं. इलाके के लोगों में भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी गुस्से को उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी पर प्रदर्शन करके जाहिर किया.
पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप
परिवार का बच्चा खो गया है उस परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. ऐसे में पुलिस को पहले दिन ही मदद करनी चाहिए थी लेकिन पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप है. एक तरफ पुलिस ऑपरेशन खुशी चला रही है और गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलवाने का दावा लगातार कर रही है. पर 13 साल के मासूम के मामले में साहिबाबाद पुलिस की लापरवाही कई सवाल जरूर खड़े कर रही है.
अपहरण की आशंका जताते परिजन
जिस दिन बच्चा लापता हुआ वह कॉलोनी में खेल रहा था. पर संदिग्ध हालत में उसके गायब होने के बाद परिवार को कई तरह की आशंका सता रही हैं. उनमें एक आशंका अपहरण की भी है. ऐसे में पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया बच्चे की जान को खतरे में भी डाल सकता है.