ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अभिवावकों ने फीस माफी को लेकर निजी स्कूल के सामने किया प्रदर्शन - गाजियाबाद के मोदीनगर में निजी स्कूल के सामने प्रदर्शन

मोदीनगर के संतपुरा में स्थित एक निजी स्कूल के सामने सैकड़ों अभिवावकों ने पैरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिवावकों ने स्कूल से बच्चों की 3 महीने की फीस माफ करने की मांग की है.

Parents protest against school fees in Modinagar, Demand for waiver of 3 months fee
स्कूल के सामने अभिभावकों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के संतपुरा में स्थित एक निजी स्कूल के सामने आज सुबह से ही अभिभावकों का जमवाड़ा लगाना शुरू हो गया था. जहां अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल से 3 महीने की फीस माफ करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को देखते हुए स्कूल प्रबंधक ने मौके पर पुलिस को भी बुला लिया था.

स्कूल के सामने अभिभावकों का प्रदर्शन

फीस जमा ना होने पर रोके बच्चों के रिजल्ट

अभिभावक सुशील सोम ने बताया कि मोदीनगर में पेरेंट्स एसोसिएशन चलाते हैं. जिसमें वह सभी अभिभावकों की आवाज उठाते हैं. आज वह एक निजी स्कूल के सामने इसीलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि स्कूल फीस देने के लिए अभिभावकों पर लगातार दबाव बना रहा है. यहां तक के बच्चों के रिजल्ट तक रोक लिए गए हैं. सिर्फ उन बच्चों के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. जिन्होंने फीस जमा कर दी है.




ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: चंद दिनों की राहत के बाद हवा में घुलने लगा प्रदूषण का जहर


स्कूल की ओर से बार-बार फीस की मांग करने से बच्चों का भी मनोबल टूट रहा है. महीनों से अभिभावकों के पास रोजगार और काम नहीं है तो वह फीस कैसे जमा करें. इसलिए वह मोदीनगर के सभी स्कूलों से मांग करते हैं कि लॉकडाउन की 3 महीने की फीस माफ की जाए. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन भी उनसे बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है.



स्कूल प्रशासन नहीं कर रहा है बातचीत


अभिभावक मनोज शर्मा का कहना है कि सभी अभिभावक इस उत्पीड़न से परेशान हो चुके हैं. वह स्कूल प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जिस तरीके से अन्य स्कूलों ने कुछ महीने की फीस माफ कर दी है, उनकी भी माफ की जाए. लेकिन स्कूल प्रबंधन बात करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है. हालांकि अभिभावकों को कहना है कि वह सिर्फ ट्यूशन फीस देने के लिए तैयार हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर के संतपुरा में स्थित एक निजी स्कूल के सामने आज सुबह से ही अभिभावकों का जमवाड़ा लगाना शुरू हो गया था. जहां अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए स्कूल से 3 महीने की फीस माफ करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को देखते हुए स्कूल प्रबंधक ने मौके पर पुलिस को भी बुला लिया था.

स्कूल के सामने अभिभावकों का प्रदर्शन

फीस जमा ना होने पर रोके बच्चों के रिजल्ट

अभिभावक सुशील सोम ने बताया कि मोदीनगर में पेरेंट्स एसोसिएशन चलाते हैं. जिसमें वह सभी अभिभावकों की आवाज उठाते हैं. आज वह एक निजी स्कूल के सामने इसीलिए इकट्ठा हुए हैं क्योंकि स्कूल फीस देने के लिए अभिभावकों पर लगातार दबाव बना रहा है. यहां तक के बच्चों के रिजल्ट तक रोक लिए गए हैं. सिर्फ उन बच्चों के रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं. जिन्होंने फीस जमा कर दी है.




ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: चंद दिनों की राहत के बाद हवा में घुलने लगा प्रदूषण का जहर


स्कूल की ओर से बार-बार फीस की मांग करने से बच्चों का भी मनोबल टूट रहा है. महीनों से अभिभावकों के पास रोजगार और काम नहीं है तो वह फीस कैसे जमा करें. इसलिए वह मोदीनगर के सभी स्कूलों से मांग करते हैं कि लॉकडाउन की 3 महीने की फीस माफ की जाए. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर स्कूल प्रशासन भी उनसे बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है.



स्कूल प्रशासन नहीं कर रहा है बातचीत


अभिभावक मनोज शर्मा का कहना है कि सभी अभिभावक इस उत्पीड़न से परेशान हो चुके हैं. वह स्कूल प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जिस तरीके से अन्य स्कूलों ने कुछ महीने की फीस माफ कर दी है, उनकी भी माफ की जाए. लेकिन स्कूल प्रबंधन बात करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है. हालांकि अभिभावकों को कहना है कि वह सिर्फ ट्यूशन फीस देने के लिए तैयार हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.