नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के 16 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्णय को लेकर अभिभावकों की बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर राय जानने के लिए गूगल सर्वे कराया गया, जिसमें 450 से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया. सर्वे में 90.4% अभिभावकों ने प्रदेश सरकार द्वारा 16 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्णय पर असहमति जताई है.
सर्वे में अभिभावकों से पूछे गए सवाल
- क्या बिना वैक्सीन लगे अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजेंगे ?
- क्या स्कूल सरकार द्वारा जारी कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन कर पाएंगे?
ऑनलाइन सर्वे के प्रश्न, क्या बिना वैक्सीन लगे आप बच्चों को स्कूल भेजेंगे. इसके जवाब में 93.1% अभिभावकों ने बच्चों को बिना वैक्सीन लगे स्कूल "नहीं भेजने" के उत्तर का चुनाव किया है. जबकि सर्वे के प्रश्न, क्या स्कूल सरकार द्वारा जारी कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन कर पाएंगे के जवाब में 90% अभिभावकों ने "नहीं" में उत्तर दिया है.
ये भी पढ़ें-स्कूल जाने को उत्साहित बच्चे, जानें क्या बोले अभिभावक और टीचर्स
Ghaziabad Parents Association की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की विशेषज्ञों द्वारा संभावना जताई जा रही है, जो बच्चों के लिये ज्यादा घातक साबित हो सकती है, जिसको लेकर पेरेंट्स में भय का माहौल है. पेरेंट्स बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं हैं.ये भी पढ़ें : गाजियाबादः 16 अगस्त से खुलेंगे यूपी में स्कूल, जानें क्या है स्टूडेंट की राय
सीमा त्यागी ने बताया कि ज्यादातर पेरेंट्स का कहना है कि अभी सरकार को बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोलना चाहिए. छोटे बच्चों का स्कूल जाकर नियमों का पालन करना लगभग असंभव है, जिसको देखते हुए सर्वे में शामिल हुई 93% पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजने पर असहमति जताई है. सरकार को अभी बच्चों के लिए स्कूल खोलने के निर्णय पर विराम लगाकर तीसरी लहर के प्रकोप से देश की जनता और बच्चों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शरू करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने किया सर्वे, कई अभिभावकों को कोरोना की तीसरी लहर का डर