नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में शुक्रवार को पहले चरण के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को पुलिस अफसरों ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संवेदनशील इलाकों में फुट मार्च किया.
अधिकारियों ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह भयमुक्त होकर निष्पक्ष तरीके से मतदान करें. किसी से डरने की जरूरत नहीं है.
ग़ाज़ियाबाद के अर्थला, शहीद नगर पासोंडा और केला भट्टा जैसे इलाकों में गुरुवार को पैरामिलिट्री फोर्स (para military force) और स्थानीय पुलिस भारी तादाद में नजर फुटमार्च करती नजर आई. फोर्स के साथ मौजूद एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी मार्च किया गया है. लोगों को बताया जा रहा है कि वह वोट जरूर दें. साथ ही उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि भयमुक्त होकर निष्पक्ष तरीके से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए.
गली-मोहल्लों और छोटी-छोटी सड़कों पर भी पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स की धमक महसूस की गई. एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार से शुरू होने वाले नामांकन प्रक्रिया के चलते भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. किसी भी तरह का शोर-शराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : नोएडा में पुलिस अधिकारियों ने बीएसएफ जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च
प्रत्याशियों को संबंधित दिशा-निर्देश पहले से ही दे दिए गए हैं. जिला मुख्यालय परिसर और उसके आसपास भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों की तादाद भी बढ़ा दी गई है. नामांकन प्रक्रिया के लिए कलेक्ट्रेट और उसके आसपास के हिस्से की तरफ जाने वाली ट्रैफिक से संबंधित पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं.