ETV Bharat / city

गाजियाबाद:फैक्ट्री मालिक के जज्बे को सलाम, कर्मचारियों को बचाने के लिए खुद दी जान

साहिबाबाद की फैक्ट्री में लगी आग का मंजर काफी खौफनाक था. इस हादसे में झुलसे फैक्ट्री के मालिक ने अपनी जान पर खेलकर वहां काम कर रहे लोगों को बचाया था. लेकिन इसमें वो खुद आग से बाहर नहीं आ सके.

owner-killed-in-ghaziabad-factory-fire
फैक्ट्री
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की रात आग ने जो तांडव मचाया, उसको आसपास के फैक्ट्री मालिक भी कभी नहीं भुला पाएंगे. साथ ही आग में झुलसे फैक्ट्री के मालिक का बलिदान की कोई नहीं भुला सकता. जी हां मेडिकल प्रोडक्ट बनाने वाली जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके मालिक कुणाल बहल की अस्पताल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुणाल ने अपनी जान पर खेलकर अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले बाकी लोगों की जान बचाई. लेकिन इस बीच वो खुद आग से बाहर नहीं आ सके.

कर्मचारियों को बचाने के लिए खुद दी जान


मंजर काफी खौफनाक था
हालांकि दमकल की गाड़ियां जब मौके पर पहुंची, तब उन्होंने घायल अवस्था में उन्हें बाहर निकाला. लेकिन तब तक वो बुरी तरह घायल हो गए थे. शुक्रवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आसपास की फैक्ट्री के मालिकों का कहना है कि वो मंजर काफी खौफनाक था, जब फैक्ट्री में आग लगी. चारों तरफ चीख-पुकार मच रही थी. लेकिन उसी चीख-पुकार के बीच फैक्ट्री के मालिक ने अपने सभी वर्करों को बचाने का पूरा प्रयास किया.
महिला समेत 14 लोग घायल हुए थे

आपको बता दें कि इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत कुल 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें फैक्ट्री मालिक कुणाल भी थे. जाहिर है कि इसके बाद 13 लोग अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं. जिसमें से तीन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. हादसे का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि मामले में पुख्ता जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-ओखला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

कल तक जिस फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे, आज वही फैक्ट्री सुनसान पड़ी नजर आती है. बचा है तो सिर्फ झुलसी काली दीवारें, जो आग से पैदा हुए जख्मों को कुरेद रही हैं. हालांकि इस बीच जिसने भी फैक्ट्री मालिक की दरियादिली सुनी है, वो उनकी तारीफ कर रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी जान की परवाह न करके दूसरों की जान बचाई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की रात आग ने जो तांडव मचाया, उसको आसपास के फैक्ट्री मालिक भी कभी नहीं भुला पाएंगे. साथ ही आग में झुलसे फैक्ट्री के मालिक का बलिदान की कोई नहीं भुला सकता. जी हां मेडिकल प्रोडक्ट बनाने वाली जिस फैक्ट्री में आग लगी थी, उसके मालिक कुणाल बहल की अस्पताल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुणाल ने अपनी जान पर खेलकर अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले बाकी लोगों की जान बचाई. लेकिन इस बीच वो खुद आग से बाहर नहीं आ सके.

कर्मचारियों को बचाने के लिए खुद दी जान


मंजर काफी खौफनाक था
हालांकि दमकल की गाड़ियां जब मौके पर पहुंची, तब उन्होंने घायल अवस्था में उन्हें बाहर निकाला. लेकिन तब तक वो बुरी तरह घायल हो गए थे. शुक्रवार को उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. आसपास की फैक्ट्री के मालिकों का कहना है कि वो मंजर काफी खौफनाक था, जब फैक्ट्री में आग लगी. चारों तरफ चीख-पुकार मच रही थी. लेकिन उसी चीख-पुकार के बीच फैक्ट्री के मालिक ने अपने सभी वर्करों को बचाने का पूरा प्रयास किया.
महिला समेत 14 लोग घायल हुए थे

आपको बता दें कि इस हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत कुल 14 लोग घायल हुए थे. जिसमें फैक्ट्री मालिक कुणाल भी थे. जाहिर है कि इसके बाद 13 लोग अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं. जिसमें से तीन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. हादसे का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. दमकल के अधिकारियों का कहना है कि मामले में पुख्ता जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-ओखला औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

कल तक जिस फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे, आज वही फैक्ट्री सुनसान पड़ी नजर आती है. बचा है तो सिर्फ झुलसी काली दीवारें, जो आग से पैदा हुए जख्मों को कुरेद रही हैं. हालांकि इस बीच जिसने भी फैक्ट्री मालिक की दरियादिली सुनी है, वो उनकी तारीफ कर रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी जान की परवाह न करके दूसरों की जान बचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.