नई दिल्ली : गाजियाबाद में कोरोना वायरस तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. जिले में सक्रिय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 900 पार कर गया है. ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए एवं जिले के सभी स्विमिंग पूल बंद कराने के निर्देश सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए हैं.
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने निर्देश दिए हैं कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे, ताकि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें : 24 घण्टे में 13,500 कोरोना केस, केंद्र सरकार कैंसल करे CBSE बोर्ड परीक्षा: केजरीवाल
जिला मजिस्ट्रेट ने स्विमिंग पूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्विमिंग पूल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए जाएं. यदि कोई भी संचालक स्विमिंग पूल का संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.