नई दिल्ली/गाजियाबाद: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है. 18 दिन से लगातार पेट्रोल डीजल में हो रही बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल ₹8 50 पैसे और डीजल के दामों में ₹10 की बढ़ोतरी हुई है.
ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर क्या कहती है जनता, इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पेट्रोल पंप पर आ रहे लोगों से की खास बातचीत. ईटीवी भारत को राहगीर ताजिम ने बताया कि ऐसे तो महंगाई बढ़ती जा रही है, उनका काम अभी शुरू ही हुआ है और काम शुरू होने से पहले ही महंगाई बढ़ने शुरू हो गई है.
अब वह नौकरी पर जा रहे हैं, ऑफिस वालों का कहना है कि बाइक से ही आना है, और अब पेट्रोल के दाम ₹10 बढ़ गए हैं. अगर बाइक पर दो सवारी जाती हैं, तो उसको सस्ता पड़ता है. लेकिन गाजियाबाद में एक बाइक पर एक ही आदमी की परमिशन होने के कारण उन पर बोझ पड़ रहा है.
ईटीवी भारत को राहगीर वैभव ने बताया कि पेट्रोल-डीजल में हो रही बढ़ोतरी गलत है, उन पर महीने का 400 से ₹500 अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. अगर ऐसे ही रोजाना पेट्रोल पर पैसे बढ़ते रहे तो उन्हें दिक्कत होगी, सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.
सरकार से हुए परेशान
ईटीवी भारत को राहगीर मलिक ने बताया कि पेट्रोल डीजल महंगा होने से उन पर फर्क पड़ रहा है, क्योंकि वह रोजाना का आना-जाना करते हैं, उनका कहना है कि हम इस सरकार से बहुत परेशान है, पहले उनका डेढ़ सौ रुपए के रोजाना के तेल में गुजारा हो जाता था, लेकिन अब ₹200 का तेल लेना पड़ता है.