नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में लॉकडाउन के बीच जहां संभी कंपनियां, स्कूल-कॉलेज और मंदिर बंद हैं तो वहीं गाजियाबाद से एक अनोखी शादी की ख़बर सामने आई है. महंगाई के इस दौर में सिर्फ 101 रुपये में शादी की ख़बर चौकाने वाली है.
गाजियाबाद के गढ़ी गांव में हुई शादी
दरअसल सिहानी गेट इलाके के गढ़ी गांव में सिर्फ माता-पिता की मौजूदगी में दुल्हा और दुल्हन ने सात फेरे लिए. बताया जा रहा है कि शादी में सिर्फ 101 रुपये का खर्च आया, वरमाला भी इन्हें मंदिर की ओर से दी गई.
दरअसल गढ़ी गांव के रहने वाले राजू ने लॉकडाउन में अपनी शादी स्थगित करने की बजाय सभी मेहमानों का आना कैंसल करवा दिया. उनकी जगह सिर्फ दुल्हन के माता-पिता और राजू के माता-पिता शादी में मौजूद रहे. शादी में न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया बल्कि सैनिटाइंजिंग भी की गई थी.