नई दिल्ली/गाजियाबाद :- भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मौतें हो रही है. लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा सी गई है. कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. जिससे कोरोना के खतरे से बचा जा सके. बढ़ते संक्रमण के चलते उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में लोग अपने घरों में बंद हैं.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: कमेटी तय करेगी किसे मिलेगा Amphotericin-B इंजेक्शन, आदेश जारी
11 साल का मासूम ऑनलाइन लोगों को योगा करा रहा
कोरोनाकाल में बच्चे, बड़े और बूढ़े सब घरों में कैद होने के कारण मानसिक तनाव से भी जूझ रहे हैं. ऐसे लोगों का मानसिक तनाव दूर करने और शारीरिक रूप से मज़बूत बनाने के लिए 11 साल का मासूम ऑनलाइन लोगों को योगा करा रहा है. योगा के माध्यम से अपना ही नहीं बल्कि अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रौशन कर चुके ध्रुव शर्मा कोरोना काल में निशुल्क ऑनलाइन योगा क्लासेज दे रहे हैं.
ध्रुव लेगों से तकरीबन 40 मिनट सुबह में योगा करवाते
ध्रुव शर्मा बताते हैं कि शुरुआती दौर में ऑनलाइन क्लासेस में 10 से 15 लोग शामिल हो रहे थे. लेकिन मौजूदा समय में 50 से अधिक लोग ऑनलाइन योगा क्लासेस में शामिल होते हैं. जिनको वह तकरीबन 40 मिनट सुबह में योगा करवाते हैं.
कोरोना के दौरान लोगों में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा
आगे उन्होंने बताया कि कोरोना कॉल के दौरान लोगों में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है. बच्चे भी स्कूल बंद होने के चलते घरों में है. ऐसे में मेरे मन में विचार आया क्यों ना ऑनलाइन नहीं, योगा क्लासेस शुरू की जाए और लोगों को योगा कराकर उनका मानसिक तनाव दूर किया जाए. ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के बारे में मां और नानी को बताया. जिसके बाद उन्होंने युवा क्लासेस शुरू करने में काफी सहयोग किया. तकरीबन एक हफ्ते से ऑनलाइन योगा क्लासेस दी जा रही है.
ध्रुव शर्मा की उपलब्धियां
० कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 2017 में श्रीलंका जा चुके हैं ध्रुव. श्रीलंका में उन्हें भारत के सहायक उच्चायुक्त ने सरकार की ओर से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था.
० सितंबर 2019 में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में आयोजित हुई योग स्टेट चैंपियनशिप में ध्रुव ने एथलेटिक योग में "गोल्ड मेडल" हासिल किया था.
० गाजियाबाद के सांसद वीके सिंह की तरफ से रुको हीरोज नेक्स्ट डोर (Heroes Next Door) अवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है.
० राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में ध्रुव के नाम 100 से अधिक पदक और 50 से अधिक ट्राफियां है.
० 2019 में रांची के खेल गांव मे आयोजित हुई तीसरी फेडरेशन योग खेल प्रतियोगिता में ध्रुव ने भाग लिया और फ्री फ्लो योगा में गोल्ड मेडल हासिल किया.
० अप्रैल, 2018 में ध्रुव को शिमला में केवल्य इंटरनेशनल योगा अवार्ड से सम्मानित किया गया था.