ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ऑनलाइन क्लासेज दे रही आंखों को जलन और पीठ दर्द

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 2:16 PM IST

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने हाल ही में शासन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि फिलहाल समर वेकेशंस घोषित कर दी जाएं. इससे बच्चों को ऑनलाइन क्लास नहीं लेनी पड़ेगी. इस तरह लॉकडाउन की अवधि को भी समर वेकेशंस की अवधि में शामिल कर लिया जाएगा.

Online classes giving eye irritation and backache to students Ghaziabad Lockdown
गाजियाबाद बच्चे अभिभावक स्कूल गाजियाबाद लॉकडाउन समर वेकेशंस ऑनलाइन क्लासेज ऑनलाइन क्लासेज स्टूडेंट्स आंखों में जलन पीठ दर्द डीएम अजय शंकर पांडे

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन पीरियड की वजह से गाजियाबाद जिले के ज्यादातर स्कूल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस दे रहे हैं. लेकिन इन ऑनलाइन क्लासेस की वजह से बच्चों की आंखों में जलन, गर्दन और पीठ में दर्द के अलावा कई अन्य समस्याओं का सामना करने की बात सामने आई है. स्टूडेंट्स के अभिभावकों के मुताबिक लगातार कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लेते वक्त ऐसी स्थिति हो रही है.

ऑनलाइन क्लासेज स्टूडेंट्स के लिए बनीं परेशानी का सबब
'समर वेकेशंस की जाएं घोषित'

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने हाल ही में शासन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि फिलहाल समर वेकेशंस घोषित कर दी जाएं. इससे बच्चों को ऑनलाइन क्लास नहीं लेनी पड़ेगी. इस तरह लॉकडाउन की अवधि को भी समर वेकेशंस की अवधि में शामिल कर लिया जाएगा. ऐसे में आने वाले जुलाई के महीने की जगह 10 से 15 दिन पहले ही गर्मी का अवकाश खत्म हो जाएगा. जिससे सिलेबस भी प्रभावित नहीं होगा.



अभिभावकों ने बताई स्टूडेंट्स की आपबीती

स्टूडेंट्स के अभिभावकों के मुताबिक डीएम ने इस विषय में कुछ स्टूडेंट्स से भी बात की थी. स्टूडेंट्स भी इस बात को मानते हैं कि उनकी आंखों में जलन और आंखों से पानी निकलने की शिकायत बढ़ गई है. इसके अलावा पीठ दर्द और कमर दर्द भी हो रहा है. रोजाना दो से 3 घंटे तक ऑनलाइन क्लासेज चलती हैं और उस दौरान स्टूडेंट्स को लैपटॉप पर आंखें गड़ाए रहना पड़ता है.

छठी क्लास के बाद के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं. कई बार इंटरनेट की समस्या भी आती है. जिससे वे नहीं पढ़ पा रहे हैं और परेशानी से भी जूझ रहे हैं. स्टूडेंट्स के अभिभावक और कुछ स्कूल मालिक भी डीएम के इस सुझाव को सही मान रहे हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन पीरियड की वजह से गाजियाबाद जिले के ज्यादातर स्कूल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस दे रहे हैं. लेकिन इन ऑनलाइन क्लासेस की वजह से बच्चों की आंखों में जलन, गर्दन और पीठ में दर्द के अलावा कई अन्य समस्याओं का सामना करने की बात सामने आई है. स्टूडेंट्स के अभिभावकों के मुताबिक लगातार कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्लास लेते वक्त ऐसी स्थिति हो रही है.

ऑनलाइन क्लासेज स्टूडेंट्स के लिए बनीं परेशानी का सबब
'समर वेकेशंस की जाएं घोषित'

गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने हाल ही में शासन को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि फिलहाल समर वेकेशंस घोषित कर दी जाएं. इससे बच्चों को ऑनलाइन क्लास नहीं लेनी पड़ेगी. इस तरह लॉकडाउन की अवधि को भी समर वेकेशंस की अवधि में शामिल कर लिया जाएगा. ऐसे में आने वाले जुलाई के महीने की जगह 10 से 15 दिन पहले ही गर्मी का अवकाश खत्म हो जाएगा. जिससे सिलेबस भी प्रभावित नहीं होगा.



अभिभावकों ने बताई स्टूडेंट्स की आपबीती

स्टूडेंट्स के अभिभावकों के मुताबिक डीएम ने इस विषय में कुछ स्टूडेंट्स से भी बात की थी. स्टूडेंट्स भी इस बात को मानते हैं कि उनकी आंखों में जलन और आंखों से पानी निकलने की शिकायत बढ़ गई है. इसके अलावा पीठ दर्द और कमर दर्द भी हो रहा है. रोजाना दो से 3 घंटे तक ऑनलाइन क्लासेज चलती हैं और उस दौरान स्टूडेंट्स को लैपटॉप पर आंखें गड़ाए रहना पड़ता है.

छठी क्लास के बाद के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही हैं. कई बार इंटरनेट की समस्या भी आती है. जिससे वे नहीं पढ़ पा रहे हैं और परेशानी से भी जूझ रहे हैं. स्टूडेंट्स के अभिभावक और कुछ स्कूल मालिक भी डीएम के इस सुझाव को सही मान रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.