नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में हाईवे पर गुरुवार सुबह एक इंडियन ऑयल का टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटने से मोदीनगर में मेरठ रोड पर भीषण जाम लग गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इंडियन ऑयल का टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया और उसमें से ज्वलनशील पदार्थ लीक होने लगा. जिसकी वजह से कुछ वाहन चालक स्लीप होकर गिर गए और जिन्हें हल्की चोटें लगी. हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
वहीं टैंकर पलटने के बाद मोदीनगर से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच पुलिस ने तुरंत रूट डायवर्ट किया. वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से ऑयल के टैंकर को उठाकर एक किनारे कर दिया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके.