नई दिल्ली/गाजियाबादः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों के सम्मान में इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया. राहुल गांधी की इच्छा अनुसार पार्टी आलाकमान ने निर्देशित किया कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के जन्मदिन पर केक नहीं काटें. आलाकमान के निर्देशानुसार पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने गाजियाबाद में ने राहुल गांधी का जन्मदिन गरीबों की मदद करके मनाया.
राहुल गांधी के जन्मदिन पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब मजदूरों से मुलाकात की. साथ ही कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर बांटे. इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का खास ध्यान रखा गया.
राहुल शर्मा ने बताया कि गरीब लोग अभी भी कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपकरण नहीं खरीद पर रहा हैं. इसलिए एनएसयूआई ने ये उपकरण निःशुल्क बांटे. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब और मजदूरों की आवाज उठाती आई है. लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा मजदूरों के लिए खाना राशन आदि की व्यवस्था की गई.