नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद वन विभाग की ओर से जैसे ही मोदीनगर नगर पालिका परिषद को बंदरों को पकड़ने के लिए एनओसी जारी की गई. उसके बाद से ही मोदीनगर वासियों में खुशी का माहौल है.
इसके साथ ही लंबे समय से बंदरों को पकड़ने के लिए आंदोलन करती आ रही सामाजिक संस्थाएं भी काफी खुश दिखाई दे रही हैं. क्योंकि मोदीनगर वासियों का बंदरों की वजह से जीना मुहाल हो रहा था. लेकिन अब नगर पालिका परिषद के जल्द ही टेंडर जारी कर देने से मोदीनगर के लोगो को बंदरों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए सामाजिक संस्थाएं अधिकारियों को धन्यवाद दे रही है.
संस्था से स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
ईटीवी भारत को टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपा त्यागी ने बताया कि उनको 5 दिसंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी से फोन आया था कि लोगों को बंदरों ने काट लिया है. लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. इसके बाद वह मौके पर पहुंची और वहां मौजूद पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद उनकी समस्याओं को लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंची.
ये भी पढ़े:-मोदीनगर अधिशासी अधिकारी ने की स्थानीय लोगों से फलदार पेड़ लगाने की अपील
अधिकारियों को दिया धन्यवाद
दीपा त्यागी ने बताया कि गाजियाबाद में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर मोदीनगर वासियों की समस्याएं उनके सामने रखी. जिस पर उनको अधिकारियों ने 3 दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अधिकारियों ने 3 दिन खत्म होने से पहले ही उनकी समस्या का समाधान करते हुए मोदीनगर नगर पालिका परिषद को बंदरों को पकड़ने के लिए एनओसी जारी कर दी है. जिसके लिए वह सभी अधिकारियों को धन्यवाद देती हैं और मोदीनगर वासियों से अपील करती हैं कि वह भी नगर पालिका और वन विभाग के अधिकारियों को सहयोग करें.