नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में कोरोना वायरस के खतरे के बीच राहत की खबर आई है. यहां पिछले 48 घंटे में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं पाया गया है. गाजियाबाद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 है. इनमें से 3 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. कोरोना की जांच के लिए अब तक 700 सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से 563 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग अभी भी 114 सैंपल रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
सीलिंग के बाद से नहीं आया मामला
गाजियाबाद में 13 हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाने से ठीक 1 दिन पहले कोरोना के 2 नए मरीज पाए गए थे, लेकिन प्रशासन उम्मीद कर रहा था कि संवेदनशील जगहों को सील करने के बाद कोरोना चेन टूटेगी. सीलिंग के बाद से एक भी नया मरीज सामने नहीं है.
प्रशासन की नीति आ रही काम
प्रशासन के आदेश पर कई जिलों में हॉटस्पॉट बनाकर उन्हें सील किया गया. सीलिंग का यह फार्मूला वायरस को बढ़ने से रोकने में काफी हद तक कारगर साबित हो रहा है.