ETV Bharat / city

निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने इम्युनिटी संबंधित दवाइयों का किया वितरण

आज मोदीनगर में निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने कोरोना वायरस से प्रारंभिक तौर पर लड़ने में सक्षम पौष्टिक और विटामिन से भरपूर दवाइयों का वितरण किया.

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 11:05 AM IST

nishkam sewak jatha and khalsa help distribute immunity related medicines in ghaziabad
दवाइयों का किया वितरण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के बीच लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने पौष्टिक और विटामिन से भरपूर और कोविड-19 की बीमारी से लड़ने में सहायक दवाइयों का वितरण किया है. इस दौरान मोदीनगर के नायाब तहसीलदार और नायाब तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे.

इम्युनिटी संबंधित दवाइयों का किया गया वितरण
ईटीवी भारत को निष्काम सेवक जत्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि आज इन दवाइयों को बांटने का मकसद हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है. ताकि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाए तो इम्यूनिटी पावर अच्छी होने से वह कोरोना को हराकर उससे जंग जीत जाए.


इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करेंगी दवाई

इसके साथ ही जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम सेवा जत्था पिछले साढ़े 4 महीने से कोरोना महामारी के राहत शिविर में सेवा दे रहा है. जिसमें उनको अहसास महिला समिति और प्रशासन का बहुत अधिक सहयोग मिला है.


ईटीवी भारत को मोदीनगर के नायाब तहसीलदार प्रतीक सिंह ने बताया कि जब से देश में कोरोना काल शुरू हुआ है. निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर की जनता के लिए बहुत अधिक सहयोगी रहा है.

इनका गरीबों में राशन वितरण करने के साथ ही कोरोना मरीज को भोजन पहुंचाने में अहम योगदान रहा है. आज निष्काम सेवक जत्था के सहयोग से खालसा हेल्प ने लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवाई और काढ़ा वितरित किया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के बीच लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने पौष्टिक और विटामिन से भरपूर और कोविड-19 की बीमारी से लड़ने में सहायक दवाइयों का वितरण किया है. इस दौरान मोदीनगर के नायाब तहसीलदार और नायाब तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे.

इम्युनिटी संबंधित दवाइयों का किया गया वितरण
ईटीवी भारत को निष्काम सेवक जत्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि आज इन दवाइयों को बांटने का मकसद हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है. ताकि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाए तो इम्यूनिटी पावर अच्छी होने से वह कोरोना को हराकर उससे जंग जीत जाए.


इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करेंगी दवाई

इसके साथ ही जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम सेवा जत्था पिछले साढ़े 4 महीने से कोरोना महामारी के राहत शिविर में सेवा दे रहा है. जिसमें उनको अहसास महिला समिति और प्रशासन का बहुत अधिक सहयोग मिला है.


ईटीवी भारत को मोदीनगर के नायाब तहसीलदार प्रतीक सिंह ने बताया कि जब से देश में कोरोना काल शुरू हुआ है. निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर की जनता के लिए बहुत अधिक सहयोगी रहा है.

इनका गरीबों में राशन वितरण करने के साथ ही कोरोना मरीज को भोजन पहुंचाने में अहम योगदान रहा है. आज निष्काम सेवक जत्था के सहयोग से खालसा हेल्प ने लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवाई और काढ़ा वितरित किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.