नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के बीच लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने पौष्टिक और विटामिन से भरपूर और कोविड-19 की बीमारी से लड़ने में सहायक दवाइयों का वितरण किया है. इस दौरान मोदीनगर के नायाब तहसीलदार और नायाब तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे.
निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने इम्युनिटी संबंधित दवाइयों का किया वितरण - delhi latest news
आज मोदीनगर में निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने कोरोना वायरस से प्रारंभिक तौर पर लड़ने में सक्षम पौष्टिक और विटामिन से भरपूर दवाइयों का वितरण किया.
दवाइयों का किया वितरण
नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना काल के बीच लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्था और खालसा हेल्प ने पौष्टिक और विटामिन से भरपूर और कोविड-19 की बीमारी से लड़ने में सहायक दवाइयों का वितरण किया है. इस दौरान मोदीनगर के नायाब तहसीलदार और नायाब तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे.
इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करेंगी दवाई
इसके साथ ही जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम सेवा जत्था पिछले साढ़े 4 महीने से कोरोना महामारी के राहत शिविर में सेवा दे रहा है. जिसमें उनको अहसास महिला समिति और प्रशासन का बहुत अधिक सहयोग मिला है.
ईटीवी भारत को मोदीनगर के नायाब तहसीलदार प्रतीक सिंह ने बताया कि जब से देश में कोरोना काल शुरू हुआ है. निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर की जनता के लिए बहुत अधिक सहयोगी रहा है.
इनका गरीबों में राशन वितरण करने के साथ ही कोरोना मरीज को भोजन पहुंचाने में अहम योगदान रहा है. आज निष्काम सेवक जत्था के सहयोग से खालसा हेल्प ने लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवाई और काढ़ा वितरित किया.
इम्युनिटी सिस्टम मजबूत करेंगी दवाई
इसके साथ ही जसमीत सिंह ने बताया कि निष्काम सेवा जत्था पिछले साढ़े 4 महीने से कोरोना महामारी के राहत शिविर में सेवा दे रहा है. जिसमें उनको अहसास महिला समिति और प्रशासन का बहुत अधिक सहयोग मिला है.
ईटीवी भारत को मोदीनगर के नायाब तहसीलदार प्रतीक सिंह ने बताया कि जब से देश में कोरोना काल शुरू हुआ है. निष्काम सेवक जत्था मोदीनगर की जनता के लिए बहुत अधिक सहयोगी रहा है.
इनका गरीबों में राशन वितरण करने के साथ ही कोरोना मरीज को भोजन पहुंचाने में अहम योगदान रहा है. आज निष्काम सेवक जत्था के सहयोग से खालसा हेल्प ने लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए दवाई और काढ़ा वितरित किया.