ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सड़क पर आ गई नीलगाय, काफी देर तक बंद रहा हाईवे - ghaziabad police

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में नीलगाय के बाजार में आ जाने से हड़कंप मच गया. नीलगाय घायल अवस्था में दुकानों के अंदर घुसने की कोशिश कर रही थी.

Nilgai entered shops near Ghaziabad highway
बाजार में घुसी नील गाय
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 2:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में नीलगाय के बाजार में आ जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम काफी देरी से मौके पर पहुंची. इस बीच दमकल और पुलिस की टीम ने नीलगाय को रोड से हटाने के लिए काफी मशक्कत की.

बाजार में घुसी नील गाय


बता दें कि यह नील गाय घायल थी. उसकी पीठ के पास चोट लगी हुई थी जिसकी वजह से वह यहां से वहां भाग रही थी. इस दौरान नेशनल हाईवे 58 के पास की दुकानों में घुसने की नीलगाय ने कोशिश भी की.

5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
रोड पर नील गाय कभी हाईवे पर जा रही थी तो कभी स्थानीय दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगी थी. 5 घंटे तक यह सब घटनाक्रम चलता रहा. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर आई और नीलगाय पर काबू पाया. बता दें कि नीलगाय को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है.

भोजपुर के जंगलों से आने की आशंका
भोजपुर इलाके के पास कुछ जंगल मोदीनगर के करीब हैं. नीलगाय के वहां से रोड पर आ जाने की आशंका है. ऐसा लगता है कि किसी बड़े पक्षी ने नीलगाय को घायल कर दिया होगा जिससे वह भागती हुई रोड पर आ गई होगी. इस कारण काफी देर तक हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में नीलगाय के बाजार में आ जाने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम काफी देरी से मौके पर पहुंची. इस बीच दमकल और पुलिस की टीम ने नीलगाय को रोड से हटाने के लिए काफी मशक्कत की.

बाजार में घुसी नील गाय


बता दें कि यह नील गाय घायल थी. उसकी पीठ के पास चोट लगी हुई थी जिसकी वजह से वह यहां से वहां भाग रही थी. इस दौरान नेशनल हाईवे 58 के पास की दुकानों में घुसने की नीलगाय ने कोशिश भी की.

5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
रोड पर नील गाय कभी हाईवे पर जा रही थी तो कभी स्थानीय दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगी थी. 5 घंटे तक यह सब घटनाक्रम चलता रहा. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर आई और नीलगाय पर काबू पाया. बता दें कि नीलगाय को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है.

भोजपुर के जंगलों से आने की आशंका
भोजपुर इलाके के पास कुछ जंगल मोदीनगर के करीब हैं. नीलगाय के वहां से रोड पर आ जाने की आशंका है. ऐसा लगता है कि किसी बड़े पक्षी ने नीलगाय को घायल कर दिया होगा जिससे वह भागती हुई रोड पर आ गई होगी. इस कारण काफी देर तक हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही.

Intro:गाजियाबाद। मोदीनगर इलाके में नीलगाय से हड़कंप मच गया नीलगाय रोड पर आ गई। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन वन विभाग की टीम काफी देरी से मौके पर पहुंची। इस बीच दमकल और पुलिस में नीलगाय को रोड से हटाने के लिए काफी मशक्कत की।


Body:नीलगाय थी घायल

नीलगाय घायल थी। और उसकी पीठ के पास चोट लगी हुई दिखाई दे रही थी। जिसकी वजह से वह यहां वहां भाग रही थी। नेशनल हाईवे 58 के पास की दुकानों में घुसने की नीलगाय कोशिश करने लगी। नीलगाय भीड़ से काफी डर रही थी।



5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

रोड पर नील गाय कभी हाईवे पर जा रही तो कभी स्थानीय दुकानों में घुसने की कोशिश करने लगी। 5 घंटे तक यह सब चलता रहा। और वन विभाग की टीम मौके पर आई। और नीलगाय पर काबू पाया। नीलगाय को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया है।


Conclusion:भोजपुर के जंगलों से आने की आशंका

भोजपुर इलाके के पास कुछ जंगल है, जो मोदीनगर के करीब है। नीलगाय के वहां से रोड पर आ जाने की आशंका है। ऐसा लगता है कि किसी बड़े पक्षी ने नीलगाय को घायल कर दिया होगा। जिससे वह भागती हुई रोड पर आ गई होगी। काफी देर तक हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थमी रही।
Last Updated : Jan 29, 2020, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.