नई दिल्ली/गाजियाबाद : मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब रहे युवक को NDRF ने रेस्क्यू करके जान बचाई है. जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय अविनाश दिल्ली के जोहरीपुर गांव से गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए आस्था केंद्र छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर पहुंचे थे.
दोपहर मूर्ति विसर्जन के समय अचानक पैर फिसल जाने से वह अविनाश नहर में डूबने लगे. तभी गंगनहर पर तैनात NDRF की टीम कमांडर प्रदीप उरांव ने सतर्कता दिखाते हुए डूबते हुए व्यक्ति को जीवित बचा लिया.
इसे भी पढ़ें: आत्महत्या की जिद पर अड़ी युवती, बोली जाना है मां के पास
ईटीवी भारत के संवाददाता NDRF के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार उरांव से खास बातचीत कर रहे थे, तभी मूर्ति विसर्जन करने आए 2 श्रद्धालु गंग नहर में डूबने लगे. ऐसे में आनन-फानन में NDRF की टीम ने रेस्क्यू करते हुए डूब रहे दोनों युवकों को गंग नहर के बीच में से बाहर निकाला. दोनों युवक दिल्ली के शाहदरा निवासी हैं. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह पूरा घटनाक्रम ईटीवी भारत की टीम के कैमरे में कैद हो गया.
बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में गणेश विसर्जन उत्सव पर NDRF की दो टीमें यमुना नदी वज़ीराबाद और छोटा हरिद्वार मुरादनगर में तैनात की गई है. हालांकि, ज़िला प्रसाशन की ओर से NDRF की तैनाती के संबंध में कोई मांग नहीं की गयी थी, परंतु NDRF की तरफ से स्वतः संज्ञान लेते हुए टीमों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में गंग नहर में दिखा विशाल अजगर, इलाके में हड़कंप