नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चिरोड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य योजना का शुभारंभ करते हुए बताया कि दुनिया के अंदर सबसे बड़ी सामूहिक स्वास्थ्य की योजना 'मुख्यमंत्री आरोग्य योजना' आज उत्तर प्रदेश के 4200 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक साथ प्रारंभ की गई है. जो प्रदेश सरकार द्वारा जनता को आरोग्यता की गारंटी देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
'आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है'
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बच्चों को इंद्रधनुष योजना के तहत स्वास्थ्य वर्धक दवाई पिलाने के उपरांत उपस्थित लोगों को योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है. जो एक साथ हजारों केंद्र से शुरू की गई है, जिसके तहत प्रत्येक रविवार 10 बजे से 2 बजे तक समस्त ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला लगाकर उपचार किया जाएगा.
इस दौरान ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पत्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्य वितरण और गर्भावस्था परामर्श, निमोनिया के रोकथाम से संबंधित सभी प्रकार के उपचार प्रदान किया जाएगा. आरोग्य मेलों के माध्यम से प्रदेश सरकार का प्रयास है कि स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनमानस, विशेष कर गरीबों, शोषितों और वंचितों के दरवाजे तक पहुंचाया जाए. इस दौरान भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी राजेश तेवतिया, डॉक्टर प्रीति बैसोया समेत डॉक्टरों का पूरा दल उपस्थित रहा.