नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 20 दिसंबर को हुई हिंसा को देखते हुए शुक्रवार को काफी तदाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिसके चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई और शहर में स्थिति काफी हद तक सामान्य है.
गाजियाबाद में 20 दिसंबर को शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन किया गया था. देखते ही देखते प्रदर्शन बढ़ता चला गया जिसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था. कई शहरों में तो आगजनी भी की गई जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज की थी.
वहीं आज की जुमे की नमाज से पहले पूरा प्रशासन पहले से ही पूरी तरह अलर्ट पर रहा और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने आप को तैयार था. जिसके चलते जुमे की नमाज और पूरा जिला शांत रहा. किसी प्रकार की कोई भी हिंसक घटना नही हुई.
प्रशासन ने तैयार रहा पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ
गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह और जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे सुबह से ही गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को समझा बुझा रहे थे. साथ ही स्थिति सामान्य रहे इस बात का निरीक्षण भी किया गया.
क्या कहना है एसएसपी का-
इस मौके पर खास बातचीत में एसएसपी ने कहा कि पुलिस बल मुस्तैद है. हर स्थिति से निपटने के लिए जो लोग दंगाई कर रहे हैं उन को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है और आगे भी की जाएगी. आज जुमे की नमाज शांति पूर्ण रही और लोगों का पूरा सहयोग मिला.
बच्चों ने बांटे फूल
गाजियाबाद के कैला भट्टा इलाके में छोटे मुस्लिम बच्चों ने गाजियाबाद एसपी सिटी मनीष मिश्रा को फूल भी दिए. गाजियाबाद में सब जगह शांति बनी रही और अमन चैन रहा. लोगों ने शांति का संदेश भी दिया.