ETV Bharat / city

आखिर क्यों नाती ने ही नाना को मारकर खेत में गाड़ दिया... - murder case disclosed

गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिरोली गांव (Siroli Village) में 5 बीघा जमीन के लिए नाती ने नाना की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात का पता तब चला जब मृतक हरिया का शव गड्ढे से बाहर आ गया.

for-5-bigha-land-the-grandson-murdered-his-maternal-grandfather-in-siroli-village-ghaziabad
जमीन के लिए नाती ने की नाना की हत्या
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 6:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिरोली गांव (Siroli Village) से एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाती ने अपने नाना की 5 बीघा जमीन के लिए हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

मृतक का नाम हरिया बताया जा रहा है. हरिया ने हाल ही में 20 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसमें से 5 बीघा जमीन की मांग उनका नाती दीपक कर रहा था. घटना के दिन भी दीपक ने अपने नाना से कहा था कि 5 बीघा जमीन उसके नाम कर दें. पुलिस की मानें तो ऐसा नहीं करने पर ही दीपक ने अपने तीन साथियों को बुलाया और नाना को पीटना शुरू कर दिया. जब नाना हरिया (Haria) की मौत हो गई, तो उनके शव को खेत में दफन कर दिया.

जमीन के लिए नाती ने की नाना की हत्या.

पुलिस की मानें तो बीती 5 तारीख को हरिया नाम के बुजुर्ग का लोनी के सिरोली गांव (Siroli Village) के खेत में शव मिला था. शव को यहां गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. मामले में पुलिस जांच कर रही थी, तो पता चला कि हरिया अपनी बेटी के घर आये हुए थे. इसी दौरान लापता हो गए थे. 5 तारीख को जब गड्ढे में से शव का एक हिस्सा बाहर देखा गया, तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसी के बाद पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया. हत्यारोपी दीपक फिलहाल फरार बताया जा रहा है. वहीं आरोपी के तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-South District: स्पेशल स्टाफ ने बाइक चोरी के मामले में दो को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिरोली गांव (Siroli Village) से एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाती ने अपने नाना की 5 बीघा जमीन के लिए हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.

मृतक का नाम हरिया बताया जा रहा है. हरिया ने हाल ही में 20 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसमें से 5 बीघा जमीन की मांग उनका नाती दीपक कर रहा था. घटना के दिन भी दीपक ने अपने नाना से कहा था कि 5 बीघा जमीन उसके नाम कर दें. पुलिस की मानें तो ऐसा नहीं करने पर ही दीपक ने अपने तीन साथियों को बुलाया और नाना को पीटना शुरू कर दिया. जब नाना हरिया (Haria) की मौत हो गई, तो उनके शव को खेत में दफन कर दिया.

जमीन के लिए नाती ने की नाना की हत्या.

पुलिस की मानें तो बीती 5 तारीख को हरिया नाम के बुजुर्ग का लोनी के सिरोली गांव (Siroli Village) के खेत में शव मिला था. शव को यहां गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. मामले में पुलिस जांच कर रही थी, तो पता चला कि हरिया अपनी बेटी के घर आये हुए थे. इसी दौरान लापता हो गए थे. 5 तारीख को जब गड्ढे में से शव का एक हिस्सा बाहर देखा गया, तो लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसी के बाद पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया. हत्यारोपी दीपक फिलहाल फरार बताया जा रहा है. वहीं आरोपी के तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-South District: स्पेशल स्टाफ ने बाइक चोरी के मामले में दो को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.