नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल लेकर सड़कों पर बिना हेलमेट और मास्क लगाए निकलने वाले लोगों के खिलाफ मुरादनगर पुलिस ने अभियान छेड़ा है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सोमवार सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि इस दौरान किसी भी औद्योगिक इकाई को बंद नहीं रखा गया है. ऐसे में सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह अत्यंत जरूरी काम के अलावा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें
वाहनों के काटे गए चालान
मुरादनगर कस्बे की गंग नहर चौकी पुलिस ने कस्बे के अंदर जा रहे महत्वपूर्ण रास्ते रावली रोड पर चेकिंग के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जो अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट लगाए सड़कों पर घूम रहे थे. हालांकि इस दौरान जो लोग दवाइयां या आवश्यक काम से घर से बाहर आए थे. उनको जाने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
गंग नहर चौकी प्रभारी ने बताया कि जो लोग बिना किसी महत्वपूर्ण काम से घरों से बाहर निकल रहे हैं उनको पहली बार सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, लेकिन अगर लोग नहीं सुधरे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.