नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर पालिका परिषद की तरफ से कराए जा रहे नाले के निर्माण से जलालपुर रोड पर पानी भर गया है. जिसका खामियाजा सहबिस्वा के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस का डर और इस गंदे पानी की वजह से उनका जीना दुश्वार हो गया है.
नालियों का गंदा पानी
मुरादनगर का जलालपुर रोड जो कि मुरादनगर क्षेत्र से जुड़े असालतनगर, शोभापुर, जलालपुर गांव को मुरादनगर से जोड़ता है. जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने और जाने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन पिछले काफी लंबे समय से इतना महत्वपूर्ण रास्ता बरसात के पानी और नालियों के गंदे पानी की वजह से नदी में तब्दील हो चुका है. जिसको पार करना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.
जलभराव की समस्या
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी वसीम खान ने बताया कि इस मुख्य रास्ते पर काफी समय से पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से उनको परेशानी होती है. इस पानी की वजह से घरों में सीलन आ चुकी है. वहीं सहबिस्वा निवासी शमशेर ने बताया कि रास्ते में भरे हुए पानी की इस परेशानी से जूझते हुए उनको काफी लंबा समय हो गया है. लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है. साथ ही राहगीर वकील सैफी ने बताया कि वह इस रास्ते से रोजाना निकलते हैं. यहां पर हमेशा पानी भरा होने की वजह से लोगों में फिसलने का डर बना रहता है.
लोगों का रहना दुश्वार
ईटीवी भारत को सहबिस्वा गांव निवासी नफीस अहमद ने बताया कि यहां पर नगर पालिका परिषद का नाला बन रहा है. नाला बनने की वजह से मुख्य मार्ग पर पानी भरा हुआ है. अगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी चाहे तो वह इस समस्या का समाधान कर सकती हैं. लेकिन काफी बार शिकायत के बावजूद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. अगर नाले के पानी की सप्लाई का रास्ता थोड़ा चौड़ा कर दिया जाता तो यह समस्या नहीं होती. इस समस्या की वजह से पूरे गांव के लोग परेशान हैं. घरों में बच्चे बीमार हो रहे हैं. कोरोना वायरस और इस गंदे पानी की वजह से उनका यहां रहना दुश्वार हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह इस समस्या की शिकायत वार्ड मेंबर और ग्राम प्रधान से भी कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है.