नई दिल्ली/गाजियाबाद : हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिवस पौधारोपण करने के साथ गरीबों परिवारों को खाना वितरण कर मनाया. लाॅकडाउन के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में चलने वाली हिंदू युवा वाहिनी मुरादनगर के पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर उनका जन्मदिवस मनाया. इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने 5-5 गरीब परिवारों को घर बना हुआ शाम का खाना वितरण का संकल्प लिया है.
हवन कर दीर्घायु की कामना
ईटीवी भारत को हिंदू युवा वाहिनी मुरादनगर के पूर्व प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर आज उन्होंने अपने घर पर हवन कर उनकी दीर्घायु की कामना की और मुरादनगर वन विभाग के साथ मिलकर 11 पौधों का रोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया है. शाम को हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य गरीब लोगों के घरों पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाना वितरित किया.
वन विभाग के साथ मिलकर पौधारोपण
हिंदू युवा वाहिनी मुरादनगर के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने बताया कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस और विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वन विभाग के साथ हिंदू युवा वाहिनी, भाजपा और बजरंग दल ने मिलकर पौधारोपण का कार्यक्रम किया है. इसमें उन्होंने 11 पौधे लगाए. उन्होंने बताया कि आगमी वन उत्सव में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक करीब एक लाख पौधे लगाने का वन विभाग का लक्ष्य है, जिसमें वह उनको पूरा सहयोग करेंगे.