नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर किए गए लाॅकडाउन के बाद से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से उनके फल, सब्जियां मंडियों में नहीं बिक पा रहे और अगर वो मंडी में अपनी फसल बेचने भी जाते भी हैं तो उनको वाजिब दाम नहीं मिलता. इसके साथ ही ओलावृष्टि, आंधी, तूफान की वजह से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है.
आवारा पशु फसल कर रहे बर्बाद
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान किसान अय्यूब ने बताया कि एक तरफ जहां वो मौसम की मार से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ ज्वार की फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं. रात के समय उनके खेत में आवारा पशु और नीलगाय आती हैं और उनकी फसलों को खाकर और पैरों तले कुचल कर बर्बाद कर देती हैं, जिसकी वजह से उनको काफी नुकसान हो रहा है.
'आसपास वाले छोड़ जाते हैं आवारा पशु'
वहीं किसान ने बताया कि वो रात को पहरा देते हैं, उन्होंने खेत के चारों तरफ तार भी बांधे हुए हैं, इसके बावजूद वो अपनी फसल को आवारा पशुओं से नहीं बचा पा रहे हैं. इसके साथ ही किसान का ये भी कहना है कि आवारा पशुओं को आसपास के क्षेत्रों से लोग छोड़कर चले जाते हैं. जिसकी वजह से उनको परेशानी उठानी पड़ती है.