नई दिल्ली/गाजियाबाद : देश में बीते साल की तरह इस साल भी कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस तरह बीते साल ईद की सामूहिक नमाज ईदगाह में नहीं हो पाई थी उसी तरह इस बार भी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज ईदगाह में नहीं हो पाएगी. ऐसे में मुफ्ती लोगों से घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील कर रहे हैं.
इस बारे में मुफ्ती आबिद कासमी का कहना है कि बीते साल से अब तक देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी ने हमको घेरा हुआ है जिसकी वजह से हम पिछले साल भी ईद की नमाज ईदगाह में अदा नहीं कर पाए थे.
महामारी से बचने के लिए करें दुआएं
मुफ्ती का कहना है कि इस बार भी इस महामारी के चलते ईद की नमाज ईदगाह में नहीं हो सकती है. क्योंकि बीमारी लगातार फैल रही है और लोगों को बीमारी से बचाना जरूरी है. इसीलिए वह सभी से अपील करते हैं कि ईद की नमाज सभी अपने घरों में अदा करने की कोशिश करें और कोरोना महामारी को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.