नई दिल्ली\गाजियाबादः मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया है. इस एक साल के दौरान किए गए कार्यों को लेकर भाजपा राष्ट्रीय स्तर पर जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी क्रम में आज गाजियाबाद में भी जनसंपर्क अभियान कर लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे बताया गया.
सांसद वीके सिंह ने बांटे पर्चे
जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद वीके सिंह साहिबाबाद क्षेत्र में कई घरों तक गए और लोगों से मिलकर मोदी सरकार के बीते एक वर्ष के महत्वपूर्ण कार्यों से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान वीके सिंह ने लोगों को मोदी सरकार के कार्यों से जुड़ा एक पर्चा भी दिया. जिस पर सरकार द्वारा एक वर्ष में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी थी.
वीके सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कार्य किए हैं, उसको लेकर पार्टी ने जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. आज इस अभियान की शुरुआत गाजियाबाद में की गई है. जनसंपर्क अभियान में हम लोगों को मोदी और योगी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिले.
पंपलेट बांटते समय नहीं गए घरों के अंदर
वहीं कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जनसंपर्क अभियान के दौरान सांसद वीके सिंह ने घरों के अंदर ना जाकर, बल्कि घरों के बाहर से ही जानकारी दी और पंपलेट वितरित किए.