नई दिल्ली/गाजियाबादः मुरादनगर थाना क्षेत्र के आबूपुर गांव के पास एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. ट्रक में केमिकल जैसा पदार्थ भरे होने की खबर है. घटना के तुरंत बाद ट्रक का ड्राइवर ट्रक से बाहर की तरफ कूदा और मौके से गायब हो गया. भड़कती हुई आग को देखकर लोगों ने दमकल को सूचना दी. दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. ड्राइवर के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
मौके पर मची अफरा तफरी
घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू कर लिया. आग जिस रोड पर ट्रक में आग लगी है, वह काफी ज्यादा व्यस्त रहता है और यहां से ट्रैफिक की आवाजाही काफी रहती है. गनीमत यह रही कि ट्रक में आग रोड के किनारे पर लगी. बावजूद इसके लंबा जाम भी लग गया.
यह भी पढ़ेंः-गाज़ियाबाद: होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने लगाई डांट, स्टूडेंट ने चला दी गोली
हो सकता था बड़ा हादसा
हादसा काफी ज्यादा बड़ा हो सकता था, लेकिन दमकल और स्थानीय पुलिस की मशक्कत की वजह से वक्त रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया. पता लगाया जा रहा है कि जो केमिकल जैसा पदार्थ ट्रक में भरा हुआ था वह आखिर था क्या, इसके अलावा ड्राइवर के भागने के कारण को भी तलाशा जाएगा.