नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में एक बच्चे समेत 3 लोग सवार थे, जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई.
आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. गाड़ी के अगले हिस्से से जब लोगों ने धुआं उठते देखा तो गाड़ी में बैठे लोगों को सूचना दी. जिससे वे सभी गाड़ी से बाहर आ गए. लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. राहत की बात ये है कि गाड़ी में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए.
अपने घर की तरफ जा रहा था परिवार
गाड़ी में मौजूद परिवार अपने घर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान ये घटना हुई. गाड़ी में बच्चा होने की वजह से परिवार दहशत में आ गया था.