नई दिल्ली/ गाजियाबाद: मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने रमज़ान का आज छठा रोज़ा है. बीते दो सालों से कोरोना ने रमज़ान की रौनक छीन रखी थी. कोरोना के चलते मस्जिदों में भी रौनक देखने को नहीं मिल रही थी. रोज़ेदार घरों में ही नमाज़ अदा कर रहे थे. साल 2022 रोज़ेदारों के लिए खुशियां लेकर आया है. इस बार लोग रमज़ान में काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. रमजान के पहले जुमे पर रोजेदारों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. रमज़ान के पहले जुमे पर मस्जिदों में खूब रौनक देखने को मिली.
जुमे के लोग सुबह से ही नमाज़ की तैयारियों में लग जाते हैं. जुमे में नमाज़ से पहले खुतबा होता है. नमाज़ के बाद मुल्क की खुशहाली के लिए दुआ होती है. इमाम कासमी ने बताया बीते दो सालों में कोरोना के चलते मस्जिदों में रमजान के दौरान जुमे की नमाज नहीं हुई. लोगों ने घरों में ही जुमे की नमाज़ अदा की. इस साल नमाज़ियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप