ETV Bharat / city

मोदीनगर की टीम खादिम जरूरतमंद लोगों के घर-घर पहुंचा रही है ईद किट - Eid Kit to needy people in lockdown

मोदीनगर की टीम खादिम (सेवादार) ने ईद किट तैयार की है, जिससे कि गरीब, मजदूर लोग भी घर रहकर ईद मना सकें टीम खादिम की 60 लोगों की टीम मोदीनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ईद किट वितरित कर रही है.

Modinagar team khadim distributing Eid Kit
मोदीनगर की टीम खादिम
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:26 AM IST

Updated : May 23, 2020, 8:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के कारण किए गए लाॅकडाउन के पहले चरण से और अब लाॅकडाउन के चौथे चरण में भी मोदीनगर की टीम खादिम लगातार भूख से लाचार लोगों को राशन वितरित करके मदद कर रही हैं. अब वहीं दूसरी ओर ईद आने में चंद दिन बाकी रह गए हैं. कोई भी गरीब मजदूर अपने घर में ईद का त्योहार मनाने से महरूम ना रहे. इसीलिए मोदीनगर की टीम खादिम ने ईद किट तैयार की है. जिसको वो लोगों के घर जाकर बांट रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने टीम खादिम के सदस्यों से खास बातचीत की.

लोगों के घर-घर पहुंचा जा रही हैं ईद किट

जरूरतमंदों के लिए बनाई ईद किट


ईटीवी भारत को टीम खादिम के मोदीनगर अध्यक्ष इमरान सलमानी ने बताया कि मोदीनगर में टीम खादिम के 60 लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने जो ईद किट तैयार की है. उसे वितरित करने के लिए उनकी टीम के सदस्य मोदीनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पता करते हैं कि ईद किट की असल में किसको जरूरत है. इसके बाद टीम खादिम के लोग जरूरतमंद लोगों को ईद किट वितरित करते हैं.


400 सौ लोगों को दे चुके हैं ईद किट

मोदीनगर टीम खादिम के महासचिव रियाज सैफी ने बताया कि जब से लाॅकडाउन के कारण गरीब मजदूर लोग परेशान हुए हैं. मोदीनगर की टीम खादिम ने तभी से उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया है और वह अभी तक 400 लोगों को ईद किट बांट चुके हैं और अभी भी डेढ़ सौ परिवारों के लिए ईद किट रखी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टीम खादिम के सदस्य आपस में मिलकर ही पैसा इकट्ठा करके गरीबों की जरूरत करने का सामान जुटाते हैं.



लोगों को कर रहे हैं जागरूक


ईटीवी भारत को टीम खादिम के सदस्य गुफरान ने बताया कि टीम खादिम के 60 लोग मोदीनगर के अन्य क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को ईद किट वितरित कर रहे हैं.
वहीं सदस्य इरफान अंसारी ने बताया कि वो लोगों को ईद किट देने के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करते हैं. वो लोगों को समझाते हैं कि मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनिटाइज का उपयोग करके खुद को और अपने परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के कारण किए गए लाॅकडाउन के पहले चरण से और अब लाॅकडाउन के चौथे चरण में भी मोदीनगर की टीम खादिम लगातार भूख से लाचार लोगों को राशन वितरित करके मदद कर रही हैं. अब वहीं दूसरी ओर ईद आने में चंद दिन बाकी रह गए हैं. कोई भी गरीब मजदूर अपने घर में ईद का त्योहार मनाने से महरूम ना रहे. इसीलिए मोदीनगर की टीम खादिम ने ईद किट तैयार की है. जिसको वो लोगों के घर जाकर बांट रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने टीम खादिम के सदस्यों से खास बातचीत की.

लोगों के घर-घर पहुंचा जा रही हैं ईद किट

जरूरतमंदों के लिए बनाई ईद किट


ईटीवी भारत को टीम खादिम के मोदीनगर अध्यक्ष इमरान सलमानी ने बताया कि मोदीनगर में टीम खादिम के 60 लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने जो ईद किट तैयार की है. उसे वितरित करने के लिए उनकी टीम के सदस्य मोदीनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पता करते हैं कि ईद किट की असल में किसको जरूरत है. इसके बाद टीम खादिम के लोग जरूरतमंद लोगों को ईद किट वितरित करते हैं.


400 सौ लोगों को दे चुके हैं ईद किट

मोदीनगर टीम खादिम के महासचिव रियाज सैफी ने बताया कि जब से लाॅकडाउन के कारण गरीब मजदूर लोग परेशान हुए हैं. मोदीनगर की टीम खादिम ने तभी से उनकी मदद करने का बीड़ा उठाया है और वह अभी तक 400 लोगों को ईद किट बांट चुके हैं और अभी भी डेढ़ सौ परिवारों के लिए ईद किट रखी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टीम खादिम के सदस्य आपस में मिलकर ही पैसा इकट्ठा करके गरीबों की जरूरत करने का सामान जुटाते हैं.



लोगों को कर रहे हैं जागरूक


ईटीवी भारत को टीम खादिम के सदस्य गुफरान ने बताया कि टीम खादिम के 60 लोग मोदीनगर के अन्य क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को ईद किट वितरित कर रहे हैं.
वहीं सदस्य इरफान अंसारी ने बताया कि वो लोगों को ईद किट देने के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करते हैं. वो लोगों को समझाते हैं कि मास्क लगाकर रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सैनिटाइज का उपयोग करके खुद को और अपने परिवार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखें.

Last Updated : May 23, 2020, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.