ETV Bharat / city

निष्काम सेवक जत्थे ने बंद किया गुरु का लंगर, जारी रहेंगी ऑक्सीजन लंगर और दवाइयों की सेवा - अनलॉक 2021 गाजियाबाद

मोदीनगर के निष्काम सेवक जत्थे(modinagar nishkam sevak jatha) ने सोमवार से अनलॉक(unlock 2021) के मद्देनजर गुरु का लंगर(langar of guru) बंद कर दिया है, हालांकि लंगर और दवाइयों की सेवा जारी रहेगी.

modinagar-nishkam-sevak-jatha-closed-langar-of-guru-in-ghaiabad
निष्काम सेवक जत्था
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:06 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना की दूसरी लहर(second wave of corona) में गुरु का लंगर(langar of guru) शुरू करने के बाद ऑक्सीजन लंगर(oxygen langar) और होम आइसोलेट मरीजों को निशुल्क खाना उपलब्ध करा रही है. मोदीनगर के निष्काम सेवा के जत्थे(modinagar nishkam sevak jatha) ने अब जनपद के अनलॉक होने पर फैसला लिया है कि सोमवार से गुरु के लंगर को बंद कर दिया.

निष्काम सेवक जत्थे ने बंद किया गुरु का लंगर
इस लंगर से प्रतिदिन 200 से 300 जरूरतमंद और गरीब लोग खाना लेकर अपना पेट भरते थे. निष्काम सेवक जत्थे राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि सोमवार उन्होंने गुरु के लंगर का अंतिम दिन संचालन किया है. जिसको गाजियाबाद के अनलॉक के बाद बंद कर दिया गया है. क्योंकि आज से लोगों को और अधिक रोजगार उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- होम आइसोलेट मरीजों को घर बैठे नि:शुल्क खाना उपलब्ध कराएगा निष्काम सेवक जत्था
ये भी पढ़ें:-मोदीनगर: निष्काम सेवक जत्थे ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर

अन्य सेवाएं रहेगी जारी

जसमीत सिंह का कहना है कि वह गुरु का लंगर बंद कर रहे है. हालांकि ऑक्सीजन लंगर और दवाइयों की सेवा जारी रहेगी. तो वहीं दूसरी ओर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के मद्देनजर 2 दिन गुरु का लंगर चलाया जाएगा. जिससे इन 2 दिन गरीब लोगों को खाना उपलब्ध हो सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना की दूसरी लहर(second wave of corona) में गुरु का लंगर(langar of guru) शुरू करने के बाद ऑक्सीजन लंगर(oxygen langar) और होम आइसोलेट मरीजों को निशुल्क खाना उपलब्ध करा रही है. मोदीनगर के निष्काम सेवा के जत्थे(modinagar nishkam sevak jatha) ने अब जनपद के अनलॉक होने पर फैसला लिया है कि सोमवार से गुरु के लंगर को बंद कर दिया.

निष्काम सेवक जत्थे ने बंद किया गुरु का लंगर
इस लंगर से प्रतिदिन 200 से 300 जरूरतमंद और गरीब लोग खाना लेकर अपना पेट भरते थे. निष्काम सेवक जत्थे राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि सोमवार उन्होंने गुरु के लंगर का अंतिम दिन संचालन किया है. जिसको गाजियाबाद के अनलॉक के बाद बंद कर दिया गया है. क्योंकि आज से लोगों को और अधिक रोजगार उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:- होम आइसोलेट मरीजों को घर बैठे नि:शुल्क खाना उपलब्ध कराएगा निष्काम सेवक जत्था
ये भी पढ़ें:-मोदीनगर: निष्काम सेवक जत्थे ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर

अन्य सेवाएं रहेगी जारी

जसमीत सिंह का कहना है कि वह गुरु का लंगर बंद कर रहे है. हालांकि ऑक्सीजन लंगर और दवाइयों की सेवा जारी रहेगी. तो वहीं दूसरी ओर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के मद्देनजर 2 दिन गुरु का लंगर चलाया जाएगा. जिससे इन 2 दिन गरीब लोगों को खाना उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.