नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना की दूसरी लहर(second wave of corona) में गुरु का लंगर(langar of guru) शुरू करने के बाद ऑक्सीजन लंगर(oxygen langar) और होम आइसोलेट मरीजों को निशुल्क खाना उपलब्ध करा रही है. मोदीनगर के निष्काम सेवा के जत्थे(modinagar nishkam sevak jatha) ने अब जनपद के अनलॉक होने पर फैसला लिया है कि सोमवार से गुरु के लंगर को बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें:- होम आइसोलेट मरीजों को घर बैठे नि:शुल्क खाना उपलब्ध कराएगा निष्काम सेवक जत्था
ये भी पढ़ें:-मोदीनगर: निष्काम सेवक जत्थे ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर
अन्य सेवाएं रहेगी जारी
जसमीत सिंह का कहना है कि वह गुरु का लंगर बंद कर रहे है. हालांकि ऑक्सीजन लंगर और दवाइयों की सेवा जारी रहेगी. तो वहीं दूसरी ओर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के मद्देनजर 2 दिन गुरु का लंगर चलाया जाएगा. जिससे इन 2 दिन गरीब लोगों को खाना उपलब्ध हो सके.