ETV Bharat / city

मोदीनगर विधायक की जनता से अपील, कोरोना किसी को भी हो सकता है..सचेत रहें

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:54 AM IST

मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में सभी मेडिकल टीम के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने में सरकार को सहयोग किया है. काफी लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाया है. इसके साथ ही उनका कहना है कि कोई भी घमंड में ना रहे कि हमें कोरोना नहीं हो सकता. कोरोना किसी को भी हो सकता है, इसलिए सभी लोग सचेत रहें.

Modinagar MLA appeals to the public to take care from Corona
मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच से खास बातचीत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में भाजपा विधायक मंजू शिवाच ने कोरोना काल में स्वास्थ्य को लेकर किस तरीके से काम किया जाए. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने विधायक से खास बातचीत की.

मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच से बातचीत

इस दौरान उन्होंने बताया कि जो डॉक्टर कोरोना काल में अपनी सेवा देते-देते हमसे बिछड़ गए उनको मैं श्रद्धांजलि देती हूं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जो सरकारी सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टर मेहनत कर रहे हैं और जो मैनेजमेंट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे तरीके से किया है उसको लेकर वह धन्यवाद देती हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से पहले देश में वेंटिलेटर और कोविड-19 से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड़ की भारी कमी थी, जिसको सरकार ने समय रहते मैनेज कर लिया और आज देश में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 अस्पताल और वेंटीलेटर उपलब्ध है.

सब ने मिलकर किया कोरोना का रोकने का प्रयास

विधायक मंजू सिवाच ने बताया कि जब देश में कोरोना महामारी आई तो उन्होंने इस पर बुक्स, इंटरनेट के माध्यम से जानकारी जुटाई. इसके खतरे के बारे में जानकर उन्होंने अपने मोदीनगर क्षेत्र की तहसील, नगर पालिका, सरकारी अस्पताल, पीएचसी और नगर पंचायतों ने एक साथ मिलकर, इस बीमारी को मोदीनगर आने से रोकने में शत प्रतिशत तो नहीं, लेकिन काफी हद तक रोकने में सफल रहे.

किसी को भी हो सकता है कोरोना

उनका कहना है कि जो डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, पूरी पीपी किट पहनकर N95 मास्क पहनने के साथ बावजूद संक्रमित हो रहे हैं. इसीलिए वह सभी जनता से अपील करना चाहती हैं कि वह खुद को बहादुर ना समझे, घमंड में ना रहे कि हमें कोरोना नहीं हो सकता, कोरोना किसी को भी हो सकता है. इसीलिए सभी लोग मास्क लगाकर रखे, कहीं भी जाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाएं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में भाजपा विधायक मंजू शिवाच ने कोरोना काल में स्वास्थ्य को लेकर किस तरीके से काम किया जाए. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने विधायक से खास बातचीत की.

मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच से बातचीत

इस दौरान उन्होंने बताया कि जो डॉक्टर कोरोना काल में अपनी सेवा देते-देते हमसे बिछड़ गए उनको मैं श्रद्धांजलि देती हूं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जो सरकारी सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के डॉक्टर मेहनत कर रहे हैं और जो मैनेजमेंट देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छे तरीके से किया है उसको लेकर वह धन्यवाद देती हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से पहले देश में वेंटिलेटर और कोविड-19 से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड़ की भारी कमी थी, जिसको सरकार ने समय रहते मैनेज कर लिया और आज देश में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 अस्पताल और वेंटीलेटर उपलब्ध है.

सब ने मिलकर किया कोरोना का रोकने का प्रयास

विधायक मंजू सिवाच ने बताया कि जब देश में कोरोना महामारी आई तो उन्होंने इस पर बुक्स, इंटरनेट के माध्यम से जानकारी जुटाई. इसके खतरे के बारे में जानकर उन्होंने अपने मोदीनगर क्षेत्र की तहसील, नगर पालिका, सरकारी अस्पताल, पीएचसी और नगर पंचायतों ने एक साथ मिलकर, इस बीमारी को मोदीनगर आने से रोकने में शत प्रतिशत तो नहीं, लेकिन काफी हद तक रोकने में सफल रहे.

किसी को भी हो सकता है कोरोना

उनका कहना है कि जो डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, पूरी पीपी किट पहनकर N95 मास्क पहनने के साथ बावजूद संक्रमित हो रहे हैं. इसीलिए वह सभी जनता से अपील करना चाहती हैं कि वह खुद को बहादुर ना समझे, घमंड में ना रहे कि हमें कोरोना नहीं हो सकता, कोरोना किसी को भी हो सकता है. इसीलिए सभी लोग मास्क लगाकर रखे, कहीं भी जाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.