ETV Bharat / city

Modinagar: आंधी-बारिश आम के व्यापारियों को भारी नुकसान, मुख्यमंत्री से मदद की गुहार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

किराए पर आम के बाग (mango orchards for rent) लेकर गर्मियों के सीजन में व्यापार करने वाले किसानों (Mango farmers) को आंधी व बारिश की वजह से भारी नुकसान (damage due to storm and rain) हुआ है. ऐसे में इस नुकसान की भरपाई करने के लिए, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से सहायता की गुहार (appealed for help)लगाई है.

आम के बाग
आम के बाग
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते दिनों आई तेज आंधी और बारिश की वजह से मोदीनगर (modinagar) विधानसभा क्षेत्र के निवाड़ी और धौलड़ी गांव में आम के बाग किराए (mango orchards for rent) पर लेकर व्यापार करने वाले किसानों (Mango farmers) काे भारी नुकसान (damage due to storm and rain) हुआ है. तेज आंधी की वजह से पेड़ों से कच्चे आम टूट कर बेकार हो गए हैं. इसको लेकर किसान बेहद चिंतित (farmer worried) हैं.

किसानों को भारी नुकसान
किसानों ने बताया कि उन्होंने आम के बाग किराए पर ले रखे थे, जिससे उनको लाभ की उम्मीद थी. तेज आंधी और बारिश की वजह से काफी कच्चे आम पहले ही टूट कर गिर गए हैं. इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.ये भी पढ़ें-मोदीनगर: 2 महीने से लापता बेटे की तलाश के लिए भटक रही मां, अभी तक नहीं मिला सुराग


किसानों को हुआ भारी नुकसान

किसानों ने बताया कि उन्होंने तकरीबन आठ लाख रुपये के आम का बाग किराए पर लिया था. इसमें से चार लाख रुपये की कीमत के आम आंधी व बारिश की वजह से नुकसान की भेंट चढ़ गए हैं. यह कच्चा आम लॉकडाउन की वजह से बाजारों में बिकने नहीं जा पा रहा है. बड़ी मंडियां फिलहाल बंद चल रही हैं.


मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से आम के व्यापार करने वालों की सहायता करने की गुहार लगाई है. वह चाहते हैं कि आम का व्यापार करने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी के माध्यम से मदद करें, जिससे उनके नुकसान की थोड़ी भरपाई हो सके.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते दिनों आई तेज आंधी और बारिश की वजह से मोदीनगर (modinagar) विधानसभा क्षेत्र के निवाड़ी और धौलड़ी गांव में आम के बाग किराए (mango orchards for rent) पर लेकर व्यापार करने वाले किसानों (Mango farmers) काे भारी नुकसान (damage due to storm and rain) हुआ है. तेज आंधी की वजह से पेड़ों से कच्चे आम टूट कर बेकार हो गए हैं. इसको लेकर किसान बेहद चिंतित (farmer worried) हैं.

किसानों को भारी नुकसान
किसानों ने बताया कि उन्होंने आम के बाग किराए पर ले रखे थे, जिससे उनको लाभ की उम्मीद थी. तेज आंधी और बारिश की वजह से काफी कच्चे आम पहले ही टूट कर गिर गए हैं. इस वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.ये भी पढ़ें-मोदीनगर: 2 महीने से लापता बेटे की तलाश के लिए भटक रही मां, अभी तक नहीं मिला सुराग


किसानों को हुआ भारी नुकसान

किसानों ने बताया कि उन्होंने तकरीबन आठ लाख रुपये के आम का बाग किराए पर लिया था. इसमें से चार लाख रुपये की कीमत के आम आंधी व बारिश की वजह से नुकसान की भेंट चढ़ गए हैं. यह कच्चा आम लॉकडाउन की वजह से बाजारों में बिकने नहीं जा पा रहा है. बड़ी मंडियां फिलहाल बंद चल रही हैं.


मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार

किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से आम के व्यापार करने वालों की सहायता करने की गुहार लगाई है. वह चाहते हैं कि आम का व्यापार करने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी के माध्यम से मदद करें, जिससे उनके नुकसान की थोड़ी भरपाई हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.