नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीते दिनों आई तेज आंधी और बारिश की वजह से मोदीनगर (modinagar) विधानसभा क्षेत्र के निवाड़ी और धौलड़ी गांव में आम के बाग किराए (mango orchards for rent) पर लेकर व्यापार करने वाले किसानों (Mango farmers) काे भारी नुकसान (damage due to storm and rain) हुआ है. तेज आंधी की वजह से पेड़ों से कच्चे आम टूट कर बेकार हो गए हैं. इसको लेकर किसान बेहद चिंतित (farmer worried) हैं.
किसानों को हुआ भारी नुकसान
किसानों ने बताया कि उन्होंने तकरीबन आठ लाख रुपये के आम का बाग किराए पर लिया था. इसमें से चार लाख रुपये की कीमत के आम आंधी व बारिश की वजह से नुकसान की भेंट चढ़ गए हैं. यह कच्चा आम लॉकडाउन की वजह से बाजारों में बिकने नहीं जा पा रहा है. बड़ी मंडियां फिलहाल बंद चल रही हैं.
मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
किसानों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से आम के व्यापार करने वालों की सहायता करने की गुहार लगाई है. वह चाहते हैं कि आम का व्यापार करने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी के माध्यम से मदद करें, जिससे उनके नुकसान की थोड़ी भरपाई हो सके.