नई दिल्ली/गाजियाबाद : होली के बाजार पर राजनीति का रंग चढ़ गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और योगी ट्रेंड कर रहे हैं. जी हां गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित स्थानीय बाजार में जो पिचकारी की दुकानें लगी है, उनमें मोदी और योगी के नाम की पिचकारी काफी लोकप्रिय हो रही है. चुनाव खत्म हुए अभी थोड़े ही दिन हुए हैं और यूपी में आई योगी सरकार के दूसरे चरण की चर्चा हर कोई कर रहा है. तो इसमें होली का बाजार कैसे पीछे रह सकता था. आइए जानते हैं मोदी और योगी के नाम की पिचकारी कितने रुपये से मिलनी शुरू हो जाती है.
साहिबाबाद के श्याम पार्क स्थित गुलाल और पिचकारी की दुकान पर हम ने दुकानदार से पूछा तो, दुकानदार ने बताया कि सबसे ज्यादा बिकने वाली पिचकारी मोदी और योगी के फोटो वाली पिचकारी है. बच्चों से लेकर बड़े तक इसी पिचकारी की मांग कर रहे हैं. जितना भी स्टॉक पिचकारी का लाया गया था वह लगभग खत्म हो चुका है. 20 रुपये से लेकर यह पिचकारी शुरू होती है और 100 रुपये तक की पिचकारी बिक रही है. यह पिचकारी काफी सस्ती भी है, जिसके चलते बच्चे के साथ-साथ उनके अभिभावक भी इसे पसंद कर रहे हैं.
गाजियाबाद 20 रुपये में मोदी-योगी पिचकारी, स्टॉक होली से पहले खत्म
गाजियाबाद के साहिबाबाद में होली बाजार पर सियासत का रंग चढ़ गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और योगी ट्रेंड कर रहे हैं. इस बाजार में पिचकारी की दुकानों में मोदी और योगी के नाम काफी चर्चित हो रहे हैं.
नई दिल्ली/गाजियाबाद : होली के बाजार पर राजनीति का रंग चढ़ गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और योगी ट्रेंड कर रहे हैं. जी हां गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित स्थानीय बाजार में जो पिचकारी की दुकानें लगी है, उनमें मोदी और योगी के नाम की पिचकारी काफी लोकप्रिय हो रही है. चुनाव खत्म हुए अभी थोड़े ही दिन हुए हैं और यूपी में आई योगी सरकार के दूसरे चरण की चर्चा हर कोई कर रहा है. तो इसमें होली का बाजार कैसे पीछे रह सकता था. आइए जानते हैं मोदी और योगी के नाम की पिचकारी कितने रुपये से मिलनी शुरू हो जाती है.
साहिबाबाद के श्याम पार्क स्थित गुलाल और पिचकारी की दुकान पर हम ने दुकानदार से पूछा तो, दुकानदार ने बताया कि सबसे ज्यादा बिकने वाली पिचकारी मोदी और योगी के फोटो वाली पिचकारी है. बच्चों से लेकर बड़े तक इसी पिचकारी की मांग कर रहे हैं. जितना भी स्टॉक पिचकारी का लाया गया था वह लगभग खत्म हो चुका है. 20 रुपये से लेकर यह पिचकारी शुरू होती है और 100 रुपये तक की पिचकारी बिक रही है. यह पिचकारी काफी सस्ती भी है, जिसके चलते बच्चे के साथ-साथ उनके अभिभावक भी इसे पसंद कर रहे हैं.