नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर की नूर नगर कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग का एक प्रोग्राम हुआ. जिसमें युवा भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने मुरादनगर निवासी फिरोज चौधरी को टोपी और पतका पहनाकर भाकियू में शामिल करते हुए. गाजियाबाद निवासी विशाल चौधरी को युवा भाकियू का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह, प्रभारी जय कुमार मलिक शामिल रहें. इस दौरान चौधरी गौरव टिकैत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नहीं मिला गन्ने का भुगतान
मोदीनगर के गन्ना किसानों का मूल्य अभी तक सही रूप से नहीं मिल पा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश डिज़िटल इंडिया बनें. जिसमें सरकार 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान करने का वादा करती है. लेकिन वहीं दूसरी ओर गन्ना भुगतान को 1 से 1.5 साल तक नही चुकाया जाता हैं.
सरकार कर रही है किसानों का शोषण
चौधरी गौरव टिकैत का कहना है कि चुनाव के वक्त भाजपा ने नारा दिया था कि "बहुत हुआ किसानों पर अत्याचार अबकी बार भाजपा सरकार" किसान इस नारे को भूल नहीं पा रहा है. क्योंकि उसने वोट दिया है. लेकिन इस बार चुनाव में किसान सरकार को करारा जवाब देने का काम करेेगा.
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
सरकार ट्यूबेल पर बिजली के मीटर लगवा रही है. जिससे किसान का शोषण हो रहा है. इन सब के लिए वह एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानेगी तो सभी किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.