नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद गाजियाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनपद में 1 जुलाई से आगाज शुरू हो गया है. जिसका जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.
मोदीनगर: विधायक ने संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू किया स्वच्छता अभियान - communicable diseases
मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है, जिसमें मोदीनगर के सभी वार्डों में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
![मोदीनगर: विधायक ने संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू किया स्वच्छता अभियान MLA started cleanliness campaign to prevent communicable diseases in modinagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7863804-thumbnail-3x2-modinagar.jpg?imwidth=3840)
संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद गाजियाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनपद में 1 जुलाई से आगाज शुरू हो गया है. जिसका जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.
संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
रोगों को फैलने से रोकना है मकसद
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में लगभग सभी अस्पतालों में बेड कोरोना वायरस के मरीजों से भरे हुए हैं, ऐसे समय में किसी अन्य बीमारी का फैलना अधिक खतरे की बात है. इस साल यह स्वच्छता अभियान अधिक महत्व रखता है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से वैसे ही समाज में डर का माहौल है, यदि समाज में संचारी रोग बढ़ जाता है, तो अधिक खतरा उत्पन्न होगा. ऐसे हालात में स्वच्छता द्वारा संचारी रोगों को बढ़ने से रोकना है.
संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
रोगों को फैलने से रोकना है मकसद
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में लगभग सभी अस्पतालों में बेड कोरोना वायरस के मरीजों से भरे हुए हैं, ऐसे समय में किसी अन्य बीमारी का फैलना अधिक खतरे की बात है. इस साल यह स्वच्छता अभियान अधिक महत्व रखता है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से वैसे ही समाज में डर का माहौल है, यदि समाज में संचारी रोग बढ़ जाता है, तो अधिक खतरा उत्पन्न होगा. ऐसे हालात में स्वच्छता द्वारा संचारी रोगों को बढ़ने से रोकना है.