ETV Bharat / city

मोदीनगर: विधायक ने संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू किया स्वच्छता अभियान

मोदीनगर विधायक मंजू सिवाच ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है, जिसमें मोदीनगर के सभी वार्डों में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

MLA started cleanliness campaign to prevent communicable diseases in modinagar
संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 6:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद गाजियाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनपद में 1 जुलाई से आगाज शुरू हो गया है. जिसका जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.

संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
इसी को लेकर आज मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने मोदीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आयोजित संचारी रोगों की रोकथाम के तहत स्वच्छता अभियान रैली की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत मोदीनगर शहर के सभी वार्डों में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिससे कि मच्छरों से होने वाले रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया ना फैल पाएं और साथ ही हैजा जैसी विभिन्न रोगों की रोकथाम हो सके. इसी को लेकर मोदीनगर में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है.
रोगों को फैलने से रोकना है मकसद
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में लगभग सभी अस्पतालों में बेड कोरोना वायरस के मरीजों से भरे हुए हैं, ऐसे समय में किसी अन्य बीमारी का फैलना अधिक खतरे की बात है. इस साल यह स्वच्छता अभियान अधिक महत्व रखता है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से वैसे ही समाज में डर का माहौल है, यदि समाज में संचारी रोग बढ़ जाता है, तो अधिक खतरा उत्पन्न होगा. ऐसे हालात में स्वच्छता द्वारा संचारी रोगों को बढ़ने से रोकना है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद गाजियाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनपद में 1 जुलाई से आगाज शुरू हो गया है. जिसका जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.

संचारी रोगों को रोकने के लिए शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
इसी को लेकर आज मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच ने मोदीनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में आयोजित संचारी रोगों की रोकथाम के तहत स्वच्छता अभियान रैली की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम के तहत मोदीनगर शहर के सभी वार्डों में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिससे कि मच्छरों से होने वाले रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया ना फैल पाएं और साथ ही हैजा जैसी विभिन्न रोगों की रोकथाम हो सके. इसी को लेकर मोदीनगर में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है.
रोगों को फैलने से रोकना है मकसद
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय में लगभग सभी अस्पतालों में बेड कोरोना वायरस के मरीजों से भरे हुए हैं, ऐसे समय में किसी अन्य बीमारी का फैलना अधिक खतरे की बात है. इस साल यह स्वच्छता अभियान अधिक महत्व रखता है, क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से वैसे ही समाज में डर का माहौल है, यदि समाज में संचारी रोग बढ़ जाता है, तो अधिक खतरा उत्पन्न होगा. ऐसे हालात में स्वच्छता द्वारा संचारी रोगों को बढ़ने से रोकना है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.