नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाभिमान के लिए विशेष मिशन शक्ति अभियान 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रथम चरण में प्रारंभ किया गया है. प्रदेश सरकार के इस मिशन शक्ति अभियान का आगाज आज गाजियाबाद में आईटीएस कॉलेज मोहन नगर से एलईडी वेन एवं प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि जनरल वीके सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया.
प्रचार वाहनों के द्वारा गाजियाबाद में महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा-सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उनका प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूकता फैलाई जाएगी. यह कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि से वासंतिक नवरात्रि तक (180 दिन) चलेगा. इसमें हर महीने किसी विशेष थीम पर विशेष जोर दिया जाएगा. जो महिलाओं के सम्मान एवं सशक्तिकरण में सहायक होगा.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने दी जानकारी
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडय ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार कर ली गई है. इसके तहत जनपद में कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे. मिशन का नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को बनाया गया है जिनके नेतृत्व में गाजियाबाद के अंदर मिशन की रूपरेखा को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महापौर आशा शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिलाधिकारी आज शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए.