ETV Bharat / city

गाजियाबाद: PNB बैंक में लूट की कोशिश, युवती की समझ से भागे बदमाश - लूट की कोशिश युवती पीएनबी बैंक

नवश्री ने बताया कि जब वो रुपए निकालकर कैश काउंटर पर खड़ी थी, तो दो व्यक्ति उन पर नजर रख रहे थे. जैसे ही युवती रुपए निकालकर बैंक के गेट की तरफ बढ़ी, तभी एक व्यक्ति ने युवती को ये कहकर डरा दिया कि नोटों के सीरियल नंबर में गड़बड़ है. इसके बाद उस व्यक्ति ने युवती के हाथ से नोटों की गड्डी अपने हाथ में ले ली और सीरियल नंबर चेक करने का बहाना करने लगा.

miscreants tried to rob a young woman at PNB Bank in Ghaziabad
पीएनबी बैंक लूट की कोशिश गाजियाबाद पीएनबी बैंक लूट की कोशिश लूट की कोशिश युवती पीएनबी बैंक गाजियाबाद पुलिस
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:46 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में युवती की बहादुरी की वजह से लूट की बड़ी वारदात नहीं हो पाई. मामला मोदीनगर के पंजाब नेशनल बैंक का है. इलाके की रहने वाली नवश्री शर्मा बैंक से 50 हजार रुपये निकालने गई थी.

'व्यक्ति ने नोटों की गड्डी अपने हाथ में ले ली'
रुपए छीनकर भागने की फिराक में थे आरोपी

नवश्री का कहना है कि जब वो रुपए निकालकर कैश काउंटर पर खड़ी थी, तो दो व्यक्ति उन पर नजर रख रहे थे. जैसे ही युवती रुपए निकालकर बैंक के गेट की तरफ बढ़ी, वैसे ही एक व्यक्ति ने युवती को ये कहकर डरा दिया कि नोटों के सीरियल नंबर में गड़बड़ है. इसके बाद उस व्यक्ति ने युवती के हाथ से नोटों की गड्डी अपने हाथ में ले ली और सीरियल नंबर चेक करने का बहाना करने लगा.

लेकिन इस दौरान नवश्री को एहसास हो गया कि वो व्यक्ति लुटेरा है. युवती ने तुरंत कहा कि मेरे पैसे वापस करो. आरोपी को लगा कि लड़की शोर मचा देगी, इसलिए वो अपने साथी को लेकर वहां से भाग निकला. इसके बाद नवश्री ने पूरी घटना बैंक वालों को बताई. बैंक की सूचना पर मौके पर ही पुलिस पहुंच गई.



CCTV से की जा रही आरोपियों की पहचान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. जिसमें युवती ने आरोपी की पहचान की है. बैंक के जिस एरिया में ये वारदात हुई, उस जगह का हिस्सा CCTV की रेंज में नहीं था. लेकिन कैश काउंटर पर युवती पर नजर रखते समय आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी में जरूर कैद हो गई थीं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में युवती की बहादुरी की वजह से लूट की बड़ी वारदात नहीं हो पाई. मामला मोदीनगर के पंजाब नेशनल बैंक का है. इलाके की रहने वाली नवश्री शर्मा बैंक से 50 हजार रुपये निकालने गई थी.

'व्यक्ति ने नोटों की गड्डी अपने हाथ में ले ली'
रुपए छीनकर भागने की फिराक में थे आरोपी

नवश्री का कहना है कि जब वो रुपए निकालकर कैश काउंटर पर खड़ी थी, तो दो व्यक्ति उन पर नजर रख रहे थे. जैसे ही युवती रुपए निकालकर बैंक के गेट की तरफ बढ़ी, वैसे ही एक व्यक्ति ने युवती को ये कहकर डरा दिया कि नोटों के सीरियल नंबर में गड़बड़ है. इसके बाद उस व्यक्ति ने युवती के हाथ से नोटों की गड्डी अपने हाथ में ले ली और सीरियल नंबर चेक करने का बहाना करने लगा.

लेकिन इस दौरान नवश्री को एहसास हो गया कि वो व्यक्ति लुटेरा है. युवती ने तुरंत कहा कि मेरे पैसे वापस करो. आरोपी को लगा कि लड़की शोर मचा देगी, इसलिए वो अपने साथी को लेकर वहां से भाग निकला. इसके बाद नवश्री ने पूरी घटना बैंक वालों को बताई. बैंक की सूचना पर मौके पर ही पुलिस पहुंच गई.



CCTV से की जा रही आरोपियों की पहचान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. जिसमें युवती ने आरोपी की पहचान की है. बैंक के जिस एरिया में ये वारदात हुई, उस जगह का हिस्सा CCTV की रेंज में नहीं था. लेकिन कैश काउंटर पर युवती पर नजर रखते समय आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी में जरूर कैद हो गई थीं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.