नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लाखों की ज्वेलरी और कैश लेकर बदमाश फरार हो गए. एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की संख्या 3-4 बताई जा रही है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
महिला के पति को बंधक बनाकर लूट
बता दें कि महिला के पति और तीन बच्चों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. एसपी देहात ने बताया कि सुबह 5 बजे पुलिस को लूट की सूचना मिली थी. लोनी बॉर्जर इलाके के बेहटा हाजीपुर के पास स्थित घर में जब पुलिस पहुंची तो देखा घर में महिला की लाश पड़ी थी. अब सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है.
लूट का विरोध करने पर हत्या
बताया जा रहा है कि बदमाश जब लूटपाट कर रहे थे तो महिला ने उनका विरोध किया. जिसके बाद उन्होंने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. महिला के पति ने बताया कि मुझे और बच्चों को बंधक बनाकर, बंदूक की नोंक पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया.