नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग नहर किनारे बसे छोटा हरिद्वार मंदिर में चोरी की वारदात हुई. चोरी से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मंदिर के दानपात्र को ही चोरी करके ले गया. मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर से चांदी का मुकुट भी चोरी हुआ है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. इससे पहले भी इसी मंदिर में चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले में पुलिस को जो दी गई है. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी यह बात साफ नहीं है कि दानपात्र में कितने रुपये थे. मंदिर के अन्य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर यह पता लगाया जा सके कि कहीं दिन के समय से कोई मंदिर पर नजर तो नहीं रख रहा था.
चोरों के निशाने पर मंदिर
बीते दिनों मुरादनगर के ही जैन मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई थी. वहां से भी कीमती मूर्ति चोरी करके चोर फरार हो गए थे. ऐसे में यह साफ है कि चोरों के निशाने पर अब धार्मिक स्थल आ गए हैं. देखना यह होगा कि इन चोरों को कब तक पुलिस गिरफ्तार कर पाती है.