ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मंदिर में से दानपात्र चोरी करके ले गया चोर, CCTV फुटेज आया सामने

गाजियाबाद में इन दिनों कई इलाकों में मंदिरों में चोरी की वारदातें हो रही हैं. ताजा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर का है. दरअसल, गंग नहर किनारे बसे छोटा हरिद्वार मंदिर में चोरी की वारदात हुई है. चोर ने मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ किया. वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:01 PM IST

miscreants robbed donation box of chhota haridwar mandir at gang nehar in ghaziabad
मंदिर में से दानपात्र चोरी करके ले गया चोर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग नहर किनारे बसे छोटा हरिद्वार मंदिर में चोरी की वारदात हुई. चोरी से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मंदिर के दानपात्र को ही चोरी करके ले गया. मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर से चांदी का मुकुट भी चोरी हुआ है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. इससे पहले भी इसी मंदिर में चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं.

मंदिर में से दानपात्र चोरी करके ले गया चोर

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले में पुलिस को जो दी गई है. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी यह बात साफ नहीं है कि दानपात्र में कितने रुपये थे. मंदिर के अन्य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर यह पता लगाया जा सके कि कहीं दिन के समय से कोई मंदिर पर नजर तो नहीं रख रहा था.

चोरों के निशाने पर मंदिर

बीते दिनों मुरादनगर के ही जैन मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई थी. वहां से भी कीमती मूर्ति चोरी करके चोर फरार हो गए थे. ऐसे में यह साफ है कि चोरों के निशाने पर अब धार्मिक स्थल आ गए हैं. देखना यह होगा कि इन चोरों को कब तक पुलिस गिरफ्तार कर पाती है.


नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में गंग नहर किनारे बसे छोटा हरिद्वार मंदिर में चोरी की वारदात हुई. चोरी से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मंदिर के दानपात्र को ही चोरी करके ले गया. मंदिर के महंत ने बताया कि मंदिर से चांदी का मुकुट भी चोरी हुआ है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. इससे पहले भी इसी मंदिर में चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं.

मंदिर में से दानपात्र चोरी करके ले गया चोर

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले में पुलिस को जो दी गई है. उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी यह बात साफ नहीं है कि दानपात्र में कितने रुपये थे. मंदिर के अन्य सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर यह पता लगाया जा सके कि कहीं दिन के समय से कोई मंदिर पर नजर तो नहीं रख रहा था.

चोरों के निशाने पर मंदिर

बीते दिनों मुरादनगर के ही जैन मंदिर में भी चोरी की वारदात हुई थी. वहां से भी कीमती मूर्ति चोरी करके चोर फरार हो गए थे. ऐसे में यह साफ है कि चोरों के निशाने पर अब धार्मिक स्थल आ गए हैं. देखना यह होगा कि इन चोरों को कब तक पुलिस गिरफ्तार कर पाती है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.