नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख रुपये लूट लिए. पेट्रोल पंप कर्मचारी बैग में रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. लेकिन उससे पहले ही बदमाशों ने दो बाइक से पेट्रोल पंप कर्मचारियों को ओवरटेक कर लूट लिए. इस घटना का फोटो और वीडियो भी सामने आया है.वीडियो में बदमाशों को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. फोटो और एक वीडियो सामने आया है. इसमें बदमाशों की करतूत दिखाई दे रही है. फोटो में बदमाश गोली चलाते हुए नजर आ रहे हैं. जब यह लूटपाट हो रही थी. उस दौरान कुछ राहगीरों ने फोटो खींच लिया. पीड़ित की बाइक भी रोड पर गिरी हुई है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : आरोपी का सनसनीखेज ऑडियो वायरल, कहा- पांच गोलियां मारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य सीसीटीवी भी कब्जे में लिए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है. हालांकि यह संख्या अधिक भी हो सकती है. पुलिस को शक है कि कुछ अन्य बदमाश भी इस लूटपाट में शामिल हैं, जो वीडियो में नहीं दिखाई दिए हैं.