नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट भी की और घर से 5 लाख रुपये और जेवर लूटकर फरार हो गए.
पैसे और जेवरात लूटकर फरार हुए बदमाश
ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर जप्ती गांव निवासी हरिराम खारी अपने तीन बेटों के साथ अपने मकान में रहते हैं. ऊपर की मंजिल पर उनके बेटे रहते हैं, जबकि नीचे वह और उनकी पत्नी रहती हैं.
पीड़ित हरिराम खारी ने बताया कि शनिवार रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. तभी 6-7 बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया. बदमाशों ने लोगों को कमरों में बंद कर और गन प्वॉइंट पर लेकर लूट की वारदात की.
विरोध करने पर बदमाशों ने छोटे बेटे पर तमंचे की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया और फायरिंग भी की. इसके बाद बदमाश घर से 5 लाख की नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए.