ETV Bharat / city

गाजियाबाद: चलती बाइक से बदमाशों ने की चेन स्नैचिंग, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग का एक मामला (chain snatching case in Ghaziabad) सामने आया है, जहां बेटी के साथ जा रही एक मां के गले से सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली. वारदात का वीडियो वायरल हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 4:07 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके से एक चेन स्नैचिंग (chain snatching case in Ghaziabad) का मामला सामने आया है, जहां बेटी के साथ जा रही एक मां के गले से सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी का है. यह इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा है. यहां पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बाइक सवार बदमाश महिला के गले से सोने की चेन छीनकर पलक झपकते ही फरार हो जाते हैं. यह महिला अपनी बेटी के साथ रोड पर जा रही थी.

गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग का मामला

त्योहार के इस समय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन उसके बावजूद बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस दावा कर रही है कि थाना कौशांबी में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: 5G के नाम पर लोगों से एक महीने में 80 लाख ठगा, पढ़ें कैसे पकड़ा गया

इससे पहले भी गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली और वसुंधरा जैसे इलाकों में इस तरह की वारदात सामने आती रही है. बदमाश पॉश इलाकों को निशाना बना रहे हैं और पुलिस जड़ से ऐसी वारदातों को खत्म कर पाने में नाकाम साबित हो रही है.

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इसलिए और ज्यादा खड़े हो रहे हैं, क्योंकि दिवाली का त्यौहार नजदीक है. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद भी बदमाशों पर काबू पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

गाजियाबाद: गाजियाबाद के पॉश इलाके से एक चेन स्नैचिंग (chain snatching case in Ghaziabad) का मामला सामने आया है, जहां बेटी के साथ जा रही एक मां के गले से सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी का है. यह इलाका दिल्ली से बिल्कुल सटा है. यहां पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बाइक सवार बदमाश महिला के गले से सोने की चेन छीनकर पलक झपकते ही फरार हो जाते हैं. यह महिला अपनी बेटी के साथ रोड पर जा रही थी.

गाजियाबाद में चेन स्नैचिंग का मामला

त्योहार के इस समय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का दावा करती है, लेकिन उसके बावजूद बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस दावा कर रही है कि थाना कौशांबी में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: 5G के नाम पर लोगों से एक महीने में 80 लाख ठगा, पढ़ें कैसे पकड़ा गया

इससे पहले भी गाजियाबाद के इंदिरापुरम, वैशाली और वसुंधरा जैसे इलाकों में इस तरह की वारदात सामने आती रही है. बदमाश पॉश इलाकों को निशाना बना रहे हैं और पुलिस जड़ से ऐसी वारदातों को खत्म कर पाने में नाकाम साबित हो रही है.

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इसलिए और ज्यादा खड़े हो रहे हैं, क्योंकि दिवाली का त्यौहार नजदीक है. सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट के बाद भी बदमाशों पर काबू पाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Oct 14, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.