नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग और उनकी पत्नी चर्चा में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया के हवाले से एक खबर वायरल हो रही है कि यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग टीवी सीरियल में रुपए लगाते हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी ने एकता कपूर को तीन लाख रुपये का लोन दिया है. जी हां, ये बात सोशल मीडिया पर चल रही है. इसके जवाब में हमने मंत्री जी से बात की.
दरअसल, ये पूरा मामला उनके चुनावी शपथ पत्र से जुड़ा हुआ है, जिसमें जिक्र है कि उनकी पत्नी ने किसी एकता कपूर को तीन लाख का लोन दिया है. यह लोन एकता कपूर ने पांच साल से नहीं चुकाया है. जब हमने मंत्री जी से पूछा कि यह टीवी सीरियल का क्या चक्कर है ? उन्होंने बताया कि मेरा कोई सीरियल से नाता नहीं है और यह एकता कपूर टीवी सीरियल वाली एकता कपूर नहीं बल्कि, ये एकता कपूर इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में सोसाइटी मेंबर हैं.
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने गोलगप्पे का मजा लेकर मिटाई चुनावी थकान
उनसे हुए लेनदेन का जिक्र शपथ पत्र में किया है. एकता कपूर गाज़ियाबाद के राजनगर में रहती हैं, जो मेरे दोस्त की बेटी हैं. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर एकता कपूर को ऋण दिए जाने के मामले का में खंडन करता हूं. वहीं, उनसे हमने पूछा कि आप पर एक करोड़ से ज्यादा का कर्जा है, तो उन्होंने कहा हां यह बात सही है. व्यापारियों पर अक्सर कर्जा होता है. कर्जा लेना कोई बुरी बात नहीं है.
वहीं, उनसे हमने पूछा कि आपके पास काफी संपत्ति है, मगर आपके पास कोई वाहन नहीं है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा संयुक्त परिवार है. संयुक्त परिवार में जो भी चीजें खरीदी बेची जाती हैं, उसमें हमारे बच्चों की भी गाड़ियां हैं, जब मैं चाहता हूं मुझे कोई भी गाड़ी मिल जाती है.
बता दें कि पांच साल भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहने के बाद एक बार फिर से बीजेपी ने अतुल गर्ग पर विश्वास किया. शहर विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला सपा-आरएलडी गठबंधन से मुख्य रूप से माना जा रहा है. हालांकि, अतुल गर्ग कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी ने जो काम यूपी में करके दिखाए हैं, उस काम के चलते भाजपा प्रत्याशियों की जीत निश्चित है. अतुल गर्ग भी अपना मुकाबला किसी से नहीं मान रहे हैं और सीधे जीत की ताल ठोक रहे हैं. मंत्री जी फिलहाल चुनाव में व्यस्त हैं. उनके ऊपर एक करोड़ 29 लाख रूपए का कर्ज है.