नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर के जाम होने के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. जिनके कारण दूध कारोबारी परेशान हो गए हैं. दरअसल, दूध कारोबारियों के डेयरी का दूध दिल्ली और फरीदाबाद जाता था. लेकिन, गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही नहीं होने के कारण अब उनका दूध खराब हो रहा है.
कच्चे कारोबार पर पड़ी पक्की मार
दूध की गिनती कच्चे कारोबार में की जाती है. क्योंकि दूध को ज्यादा देर तक संभाल कर नहीं रखा जा सकता. ऐसे में अब गाजीपुर बॉर्डर बंद होने से दूध कारोबारी बेहद परेशान हैं और नुकसान भी झेल रहे हैं. अब वह उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द से सरकार और किसानों के बीच वार्ता हो और बॉर्डर खुल जाए. अगर हल नहीं निकाला गया तो आम लोगों को भी दूध की किल्लत हो सकती है.