ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: दूध कारोबारियों पर छाया संकट, हो सकती है दूध की किल्लत - गाजीपुर बॉर्डर के जाम

गाज़ियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर के जाम होने के कारण दूध कारोबारी बेहद परेशान हैं और नुकसान भी झेल रहे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही नहीं होने के कारण अब उनका दूध खराब हो रहा है.

Milk traders may face crisis
गाज़ियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर के जाम होने के कारण परेशान होते दूध कारोबारी.
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर के जाम होने के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. जिनके कारण दूध कारोबारी परेशान हो गए हैं. दरअसल, दूध कारोबारियों के डेयरी का दूध दिल्ली और फरीदाबाद जाता था. लेकिन, गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही नहीं होने के कारण अब उनका दूध खराब हो रहा है.

गाज़ियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर के जाम होने के कारण परेशान होते दूध कारोबारी.
जाम से हुआ धंधा जाम
गाजियाबाद के मढ़िया गांव के डेयरी संचालक अरुण और राहुल बताते हैं कि किसानों का गाजीपुर बॉर्डर जाम होने से पहले वह अपना दूध दिल्ली और फरीदाबाद ले जाया करते थे. इससे उनकी रोजी रोटी ठीक चल रही थी. लेकिन जब से किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर जाम किया है, तब से उनकी दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिसके चलते वह संकट का सामना कर रहे हैं.

कच्चे कारोबार पर पड़ी पक्की मार

दूध की गिनती कच्चे कारोबार में की जाती है. क्योंकि दूध को ज्यादा देर तक संभाल कर नहीं रखा जा सकता. ऐसे में अब गाजीपुर बॉर्डर बंद होने से दूध कारोबारी बेहद परेशान हैं और नुकसान भी झेल रहे हैं. अब वह उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द से सरकार और किसानों के बीच वार्ता हो और बॉर्डर खुल जाए. अगर हल नहीं निकाला गया तो आम लोगों को भी दूध की किल्लत हो सकती है.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर के जाम होने के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. जिनके कारण दूध कारोबारी परेशान हो गए हैं. दरअसल, दूध कारोबारियों के डेयरी का दूध दिल्ली और फरीदाबाद जाता था. लेकिन, गाजीपुर बॉर्डर पर आवाजाही नहीं होने के कारण अब उनका दूध खराब हो रहा है.

गाज़ियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर के जाम होने के कारण परेशान होते दूध कारोबारी.
जाम से हुआ धंधा जाम
गाजियाबाद के मढ़िया गांव के डेयरी संचालक अरुण और राहुल बताते हैं कि किसानों का गाजीपुर बॉर्डर जाम होने से पहले वह अपना दूध दिल्ली और फरीदाबाद ले जाया करते थे. इससे उनकी रोजी रोटी ठीक चल रही थी. लेकिन जब से किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर जाम किया है, तब से उनकी दूध की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जिसके चलते वह संकट का सामना कर रहे हैं.

कच्चे कारोबार पर पड़ी पक्की मार

दूध की गिनती कच्चे कारोबार में की जाती है. क्योंकि दूध को ज्यादा देर तक संभाल कर नहीं रखा जा सकता. ऐसे में अब गाजीपुर बॉर्डर बंद होने से दूध कारोबारी बेहद परेशान हैं और नुकसान भी झेल रहे हैं. अब वह उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द से सरकार और किसानों के बीच वार्ता हो और बॉर्डर खुल जाए. अगर हल नहीं निकाला गया तो आम लोगों को भी दूध की किल्लत हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.