नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से रोजाना मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को आज भी परेशानी का सामना करना पड़ा. किसानों के आंदोलन के चलते आज भी गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली मेट्रो सेवाएं बंद थी. वैशाली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों ने बताया कि वो सुबह इसी उम्मीद में मेट्रो स्टेशन पहुंचे थे कि शायद मेट्रो चल रही होगी.
ऑफिस जाने में लोगों को हुई देरी
हालांकि पहले से ही ये आदेश दे दिया गया था कि गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली मेट्रो सेवा शुक्रवार को भी बंद रहेगी. ऐसे में जो यात्री मेट्रो स्टेशन तक पहुंच रहे थे. उन्हें ऑटो से पहले दिल्ली जाना पड़ा. सुबह के समय मेट्रो नहीं चलने से ऑफिस जाने वाले कई लोग देर से ऑफिस पहुंचे. देखना यह होगा कि शनिवार को मेट्रो चल पाएगी या नहीं.
कल भी नहीं चली थी मेट्रो
कल भी लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था. कल भी यहां पर लोग पहुंचे और वापस लौट गए. कुछ किलोमीटर पर दिल्ली यूपी की सीमा क्रॉस करते ही आनंद विहार मेट्रो स्टेशन है. वहां तक जाने के लिए लोगों को कई तरह की मुश्किल हुई. लोगों ने यहां तक कहा कि ऑटो वाले मनमाने रुपए वसूल रहे हैं.